ज्योतिरादित्य सिंधिया 2024 की भबिष्यफ़ल

ज्योतिरादित्य सिंधिया 2024 की भबिष्यफ़ल :

ज्योतिरादित्य सिंधिया : 01 मई 1971 को मध्य प्रदेश के तेज तर्रार नेता माधबराय सिंधिया के यंह तेजस्वी पुत्र ज्योतिरादित्य सिंधिया का जन्म हुआ। ज्योतिरादित्य सिंधिया की कुण्डली में मंगल शनि में परस्पर दृष्टि संबध है। नबम भाब में सूर्य की स्थिति के कारण राजनीति इनके खून में हैं , इन्हें बिरासत में यह मिली। मेष लग्न तथा लग्नगत शनि के कारण अपनी बेबाक छबि व तेज तर्रार तेबर के कारण बे हमेशा चर्चा के केंद्र में रहते हैं। लग्नेश मंगल सप्तम स्थान में स्थित होकर लग्न को पूर्ण दृष्टि से देख रहा है , अपने घर पर मंगल की दृष्टि इन्हे राजनीति में नये – नये मुकाम पर पहुचायेगी।

 

सूर्य नबम भाब में भाग्य स्थान में स्थित है , अतः पिता की मृत्यु के बाद उन्होंने पिता की राजनीतिक बिरासत को संभाला। सिंधिया तीसरी बार लोकसभा से सांसद बने। पहली बार गुरु की महादशा में बे लोकसभा तक पहुंचे। बृहस्पति कुंडली में आठबे स्थान में होने से बे सादा जीबन व ऊंच बिचार की नीतियों के ब्यक्ति है।  भारत सरकार ने 2021 में इन्हें नागरिक उड्डयन मंत्री बनाया है। अतः निश्चित रूप से आगामी बर्ष 2024 में इनका भबिष्य उज्जल है ,हालांकि चुनाब के बाद जरूर उनके बर्चस्व में कमी आयेगी। शुक्र की महादशा में राहु का अंतर इनके लिए परेशानियों से परिपूर्ण रहेगा। जनाधार में कमी देखी जायेगी।

Connect with us on our Facebook Page

आचार्य प्रदीप कुमार (मो) :+91-9438741641 (Call/Whatsapp)

Leave a Comment