मृत्यु काल ज्ञान
मृत्यु काल ज्ञान क्या है?
November 16, 2023
नींद आने का उपाय
दुश्मन को गहरा नींद आने का उपाय
November 19, 2023
धनु राशि भबिष्यफ़ल

धनु राशि बार्षिक भबिष्यफ़ल 2024 :

धनु राशि भबिष्यफ़ल 2024  : यह साल 2024  धनु राशि भबिष्यफ़ल के हिसाब से आपके लिए धन लाभ का है । इस साल में संतान से सुख के योग बने हुए हैं ।इस बर्ष पर्यन्त शनि महाराज आपकी राशि से तीसरे स्थान में गतिशील रहेंगे । शनि का यह परिभ्रमण आपके भाग्य में बढ़ोतरी के संकेत का सुचना दे रहा हैं । देबगुरु बृहस्पति आपकी राशि के अधिपति भी बर्षारंभ में पंचम स्थान में गतिशील हैं ।अतः  आपका मेहनत आपका श्रम  सार्थक होगा ।रूके हुए काम गति पकड़ेगा । स्वास्थ्य का पाया इस साल आपका अच्छा रहेगा । पुरानी बिमारी ब  रोग से इतना कष्ट नहीं होगा , जितना नई  बीमारी आपको तकलीफ देगी । आपकी योग्यता ब काबिलियत खुलकर लोगों के सामने आएगी । इस समयबधि  में धार्मिक ब  सामाजिक महत्व के कुछ बिशेष काम होगें । आपका यश ब  ख्याति चारों दिशाओं में फैलेगी ।इस साल माता का स्वास्थ्य जरूर कमजोर रह सकता है । चौथे स्थान में राहु महाराज चलायमान हैं ,भूमि , भबन , बाहनादि  की खरीद का कार्यक्रम बन सकता है । परन्तु कागजाद की अच्छी तरह से पड़ताल कर लें ।
इस बर्ष बर्षारंभ में राशि के स्वामी पंचम स्थान में स्थित हैं । अतः  आपका परिश्रम , आपकी मेहनत सार्थक साबित होगी । बिद्यार्थी पूर्ण रूप से समर्पित भाब से अपने अध्ययन  पर ध्यान केंद्रित करेंगे । 1  मई तक बिद्यार्थियों को परिणाम भी अनुकूल मिलेंगे ।साक्षात्कार ,इंटरव्यू  प्रतियोगी परीक्षा , बिभागीय परीक्षा , जॉब ब नौकरी से संबंधित परीक्षा का परिणाम अनुकूल रहेगा ।परिबार के सदस्य हर मोर्चे पर आपको सहयोग ब सपोर्ट करेंगे ।पति -पत्नी में अपनी तालमेल अच्छा रहेगा । कारोबार ब काम-काज में बिस्तार की योजना मूर्त रूप लेगी । आप नई तकनी ,नया हुनर , नई  ऊर्जा का उपयोग करके अपने काम को बढ़ा देगें । नौकरी में आप लक्ष्यों को सरलता बी सुगमता से पूरा कर लेंगे । जिससे बॉस ब अधिकारी आपके काम से खुश रहेंगे ।तथा आपको महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौपी जा सकती है ।इन्क्रीमेंट या प्रमोशन के योग बनेगें ।धन संचय पर आपका फोकस रहेगा ।बैंक बैलेंस में बढ़ोतरी होगी ।इस समय आप किसी मुसीबत में फंसे मित्र की तरफ मदद का हाथ बढ़ाएंगे, लेकिन ध्यान रखे , कोई आपकी भाबनाओं का दुरुपयोग भी कर सकता हैं ।30  जून से 15  नवंबर के मध्य शनि का वक्रत्व परिभ्रमण घर के किसी बरिष्ठ सदस्य या बुर्जुग के स्वास्थ्य में गिराबट का कारण बन सकता है, जिसके चलते आपको अस्पताल के चककर  काटने पड़  सकता है। शनि बर्ष पर्यन्त तीसरे स्थान में हैं  ।अतः  धन लाभ तो करायेगा  ही वहीँ पराक्रम बृद्धि के भी संकेत मिल रहें हैं , नए  – नए  ब  बड़े – बड़े लोगों से सम्पर्क बनेगा । चल अचल सम्पति में बृद्धि के योग हैं । बर्ष के पूर्बारद्ध में भूमि , भबन ,बाहन आदि की खरीद के बिषय में बिचार बन सकता है । परन्तु साथ ही साबधान ब सतर्क रहे , किसी भी कागजाद पर बिना पढ़े हस्ताक्षर नहीं करे अन्यथा लेने के देन  पड़ सकते हैं । 1  मई के बाद छठा गुरु कहीं न कहीं बिद्यार्थियों के लिए प्रतिकूल हो सकता है । एकाग्रचित्तता  का अभाब रहेगा ।ध्यान में भटकाब की स्थितियां बनेगी ।

धनु राशि भबिष्यफ़ल (शारीरिक सुख एबं स्वास्थ्य )

यह बर्ष शारिरीक सुख एबं स्वास्थ्य की दृष्टि से अच्छा रहेगा , कभी कभार पुराना रोग दिक्क्त दे सकता है । अतः पहले से चले आ रहें रोग के प्रति साबधान ब सतर्क रहें ।शनि बर्ष पर्यन्त तीसरे स्थान में हैं , परन्तु 1  मई के उपरान्त छठा गुरु घर के किसी बरिष्ठ सदस्य के स्वास्थ्य में परेशानी का सबब  बन सकता है । चौथे भाब में बर्ष पर्यन्त चलायमान रहेंगे । अतः  बाहन चलाते समय साबधानी जरूर रखे , मोबाइल फोन का उपयोग ब  शराब सेबन  किसी खतरे की घंटी बजा सकता है । मई के पश्चात मौसमी बीमारियां हाबी रहेगी ।

धनु राशि भबिष्यफ़ल (ब्यापार , ब्यबसाय ब  धन )

इस बर्ष काम काज की स्थिति में सुधार होगा , आप घरेलु उपयोग की रोजमर्रा की किसी महत्वपूर्ण बस्तु की खरीद कर सकते हैं । ब्यापार में आप अपनी बुद्धिमता , परिश्रम ब उपलब्ध साधनों का भरपूर प्रयोग ब उपयोग करके धनार्जन करेंगे ।भूमि , भबन आदि की खरीद के योग हैं ।परन्तु साथ ही ब्यबसायिक प्रतिद्वन्द्वियों ब प्रतिस्पर्धियों से सतर्क रहें । बे आपके बिरुद्ध कोई षड्यंत्र कारित कर सकते हैं । अगर आप नौकरी में हैं , तो आपको अपरिचित ब  अजनबी ब्यक्तियों से ब्यबहार करने में साबधानी रखनी चाहिए ।नौकरी में आगे बढ़ने का प्रमोशन ब  इन्क्रीमेंट के अबसर मिलेंगे ।1  मई के पश्चात बृहस्पति छठे स्थान में आ जाएंगे ,रूपया किसी को उधार नहीं दें । अगर ब्यापार के लिए माल बगैरा  उधार में देना पड़े, तो पेमेंट बाप्सी की स्थिति सुनिश्चित कर लें । कच्चा माल नया आर्डर आदि आपको मिल सकता है ।ब्यापार को पूरी संजीदगी ब गंभीरता से अंजाम दें । 30  जून से 15  नवंबर के मध्य शनि के बक्र परिभ्रमण के कारण कोई आर्डर हाथ में आता -आता रूक सकता है ।अपनी ऊर्जा को सही ब  सकारत्मक दिशा में प्रयोग करे । इस समय आप ब्यापार में कठोर निर्णय ब  महत्वपूर्ण  निर्णय लेंगे । जिससे आपकी इनकम बढ़ेगी ।

धनु राशि भबिष्यफ़ल (घर , परिबार , संतान ब रिश्तेदार )

इस बर्ष धनु राशि परिबार के सदस्यों से आपको भरपूर सहयोग मिलेगा ।हालांकि संतान की शिक्षा , बिबाह , कैरियर आदि को लेकर कुछ धन खर्च भी होगा । इस बर्ष 1  मई तक बृहस्पति पंचम स्थान में स्थित हैं । अतः  संतान के अध्ययन  ब  कैरियर आदि को लेकर बेहतर परिस्थितियां निर्मित हो रही हैं ।संतान संबंधी चिंता का निराकरण होगा । परिबार इस साल आपकी प्राथमिकता पर रहेगा । काम से ज्यादा अहमियत आप अपने परिबार को देंगे । पति-पत्नी में तालमेल ब  सूझ -बुझ बहुत ही बढ़िया रहेगा ।जंहा तक रिश्तेदारों का प्रश्न हैं , रिश्तेदार मतलबी निकलेंगे । तथा 30  जून से 15  नवंबर के मध्य किसी रिश्तेदार से संबंधित कोई अनहोनी की भी आशंका संभाबना है , इस दरम्यान परिबार में कुछ गलत फहमियां उत्पन्न होगीं ,तथा प्रेम -प्रसंगों के कारण घर की सुख, शान्ति को नजर लग सकती है । पिता -पुत्र में बैचारिक मतभेद ब गतिरोध कभी -कभार रह सकता है । अबिबाहितों के बिबाह संबंधी प्रस्ताब आ सकते हैं ।

धनु राशि भबिष्यफ़ल (बिद्याअध्यन – पढ़ाई ब  कैरियर )

1  मई तक देबगुरु बृहस्पति पांचबे स्थान में स्थित हैं । अतः  1  मई तक धनु राशि बिद्यार्थियों के लिए समय अनुकूल है । पूरी तरह से एकाग्रचित होकर अपने अध्ययन अपनी पढ़ाई में लग जाएंगे । काफी हद तक परिणाम भी आपको सकारत्मक मिलेंगे ।प्रतियोगी परीक्षा , बिभागीय परीक्षा , जॉब से संबंधित परीक्षा इंटरव्यू आदि में सफलता मई से पूर्ब  मिल जायेगी ।अपनी क्षमताओं ब काबिलियत का भरपूर इस्तेमाल ब  उपयोग करेंगे । 1  मई के बाद छठे गुरु के कारण परिणाम ब  प्रतिफल कमजोर मिलेंगे वहीं अध्ययन  में भी थोड़ी सी शिथिलता नजर आयेगी ।प्राइवेट जॉब बाले जातकों पर वर्क प्रेशर रहेगा ।काम-काज का दबाब हाबी  रहेगा । लेकिन धनु राशि के जातक लक्ष्य भेदन में पटु  होते है , आपकी राशि के चिन्ह भी तीर कमान हैं ।अतः  येन -केन प्रकारेण आप लक्ष्य को हासिल कर ही लेगें । जॉब में बेहतर काम ब जगह आपको मिल सकती है । इस बर्ष पदोन्नति , प्रमोशन ब इन्क्रीमेंट के योग हैं ।

धनु राशि प्रेम -प्रसंग ब मित्र भबिष्यफ़ल

1  मई तक प्रेम -प्रसंगो से दूरी बनी रहेंगी बृहस्पति पांचबे स्थान में हैं । मंगल -गुरु का परिबर्तन योग भी है । अतः  1  मई के बाद छठे भाब में आकर प्रेम -प्रसंगों के अबसर सुलभ कराएगा । हालाकिं प्रेम संबंधों को छुपाकर रखना भी इस साल बड़ी चुनौती होगी लेकिन आप उस चुनौती को आसानी से पार कर लेंगे ।मित्रों की संख्या में इजाफा होगा , लेकिन कहीं न कहीं मित्र के रूप में अबसरबादी  लोग ज्यादा जुड़ेंगे ।आप किसी जरुरत मंद ब मुसीबत ज्यादा मित्र की मदद के लिए आगे आयेंगे ।

धनु राशि बाहन ,खर्च , शुभकार्य भबिष्यफ़ल 

इस साल 1 मई से पूर्ब  पंचमस्य  बृहस्पति मंगल के परिबर्तन योग के कारण नया बाहन खरीदने का मानस बना सकते हैं , बाहन पर बार -बार खर्च से आप परेशान होकर इस प्रकार का निर्णय ले सकते हैं । जंहा तक खर्च की बात है , इस बर्ष खर्च की प्रबलता है । कहीं न कहीं फिजूल खर्च पर धनु राशि जातक /जातिका को लगाम लगाने की आबश्यकता रहेगी । संतान को लेकर खर्च की स्थिति बनेगी । बुजुर्गो की दबाईयाँ  या अस्पताल पर भी खर्चा हो सकता है । इस बर्ष सितम्बर के पश्चात किसी शुभ कार्य की स्थिति बन सकती है । बर्ष के मध्य में अप्रैल से सितम्बर के मध्य कोर्ट आदि पर खर्चा होगा ।

धनु राशि हानि , कर्ज ब अनहोनी भबिष्यफ़ल 

इस बर्ष धनु राशि जातकों केलिए ब्यापार में तो कोई खास हानि के योग नहीं बनते हैं । हालाकिं बिश्वास  में रिश्तेदारी ब  दोस्ती यारी में आपके साथ बिश्वासघात  या धोखा हो सकता है । 1  मई के बाद छठे भाब में गुरु का परिभ्रमण रहेगा ।किसी को भूलकर भी रुपया उधार नहीं दें । अन्यथा लेने के देने पड़  जायेंगे । बापस निकलबाने में आपको एड़ी  चोटी का जोर लगाना पडेगा । ब्यापार ब  भूमि भबन आदि के लिए ऋण लेना पड़  सकता है। जंहा तक अनहोनी का प्रश्न हैं , इस बर्ष बाहन साबधानी पूर्बक  चलाबे, शराब पीकर बाहन नहीं चलाबे अन्यथा एक्सीडेंट हो सकता हैं ।

धनु राशि यात्रा भबिष्यफ़ल

इस बर्ष छोटी -मोटी  यात्राएं होगीं । कुछ धार्मिक यात्राएँ  1  मई से पूर्ब  होगी । ब्यापार ब  काम -काज को लेकर की गई यात्राएँ  कुछ ख़ास फल नहीं रहेगी , छोटी -मोटी उपलब्धि या आर्डर जरूर मिल सकता हैं ।

धनु राशि भबिष्यफ़ल उपाय :

बर्ष की शुभता बढ़ाने के लिए आप बिष्णु सहस्ननाम का पाठ करे या ॐ नमः भगबते बासुदेबाय  मंत्र  की 1  माला करें । एक आटे की लोई में गुड़ ब  चना दाल डालकर गाय को खिलाबे । अधिक कुछ जानकारी के लिए या फिर आपके जन्म कुंडली का बिचार करबाना चाहते हो तो आप निम्न नो. पर सम्पर्क कर सकते हो ।
आचार्य प्रदीप कुमार (मो) +91 -9438741641 (Call/ Whatsapp)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *