धर्मेन्द्र प्रधान 2024 की भबिष्यफ़ल :

धर्मेन्द्र प्रधान 2024 की भबिष्यफ़ल :

धर्मेन्द्र प्रधान :भारत के शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान की कुण्डली में रूचक योग नामक महापुरुष योग बना हुआ है ।  शनि नीच का है । परन्तु शनि का नीचत्व भंग होकर राजयोग नीचभंग राजयोग की सृष्टि हो रही है । अतः शिक्षा के क्षेत्र में वे महत्वपूर्ण निर्णय लेंगे।

 

साल 2021 में उन्हें पेट्रोलियम से ऊंच शिक्षा मंत्री बनाया गया । बिशाखा नक्षत्र में जन्मे भारत के शिक्षा मंत्री के लिए ब्यक्तिगत रूप से यह साल 2024 इनके लिए उन्नति कारक रहेगा । राजनीतिक रूप से उनके उत्कर्ष का समय रहेगा । उन्हें कोई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी व जबाबदारी सौंपी जा सकती है ।

Connect with us on our Facebook Page

आचार्य प्रदीप कुमार (मो) :+91-9438741641 (Call/Whatsapp)

Leave a Comment