बिराट कोहली 2024 की भबिष्यफ़ल :
बिराट कोहली : 2024 बिराट कोहली के लिए निरंतर सफलताओं का साल रहेगा । भारतीय क्रिकेट टीम के धुआधार बल्लेबाज बिराट कोहली इस साल भी निरंतर सफलताएँ हासिल करेंगे । जन्म कुण्डली में नीच का शुक्र परन्तु साथ में बुध के साथ परिबर्तन योग के प्रभाब में होने से नीच भंग राजयोग बना ।
दशमेश सूर्य की महादशा में देश , प्रतिष्ठा पैसा तीनों ही जमकर कमायेंगे । इंडियन क्रिकेट स्टार कोहली का जन्म गंडमूल नक्षत्र में हुआ है तथा जन्मकुण्डली में नीचभंग राजयोग बिद्यमान हैं । 2024 में राहु की महादशा में शुक्र का अंतर चलेगा । शुक्र नीचभंग राजयोग के प्रभाब में हैं । अतः यह साल इनके लिए बिबादों के उपरान्त भाग्योन्नति का रहेगा । खेल -प्रदर्शन में यह ऊंच पायदान पर रहेंगे । भारत को गौरबानित्व करेंगे । बैटिंग व फील्डिंग दोनों में यह नए -नए आयाम स्थापित इस बर्ष 2024 में करेंगे ।
Connect with us on our Facebook Page
आचार्य प्रदीप कुमार (मो) :+91-9438741641 (Call/Whatsapp)