इन जगहों पर तिल होना दर्शाता है कि आप बहुत बुद्धिमान हैं !

ये तो आप सभी भली भांति तरह जानते हैं कि तिल हर मनुष्य के शरीर में कहीं न कहीं जरूर होता है । लेकिन क्या आप जानते हैं कि बहुत से लोग अपने शरीर के तिल के विषय में कई महत्वपूर्ण और खास जानकारियों से आज भी अन्जान हैं । आपको बता दें कि हर तिल उस मनुष्य के भविष्य और उसके चरित्र के विषय में बताता है । जी हाँ ! इसलिये आज हम आपको इसी के विषय में विस्तार से बतायेंगे कि शरीर में अलग-अलग जगहों पर तिल होने का क्या रहस्य है । जिससे फलस्वरूप आप स्वयं के विषय में विस्तार से जान सकेगें ।

Gale aur Talve Par Til Hona Buddhimaan ki Lakshan :
शास्त्रों के अनुसार, जिन लोगों के गले पर तिल का निशान बना हुआ होता है वे बड़े बुद्धिमान (buddhimaan) और भाग्यशाली होते हैं । उनके पास कभी रुपयों की तंगी नहीं आती । उन्हें उनका सच्चा प्यार मिल कर ही रहता है । ये लोग कभी किसी से लड़ाई-झगड़े नहीं करते । ये जहां भी रहते हैं वहां सुख चैन से रहते हैं । इन्हें बस दुष्ट मनुष्यों से सावधान रहने की जरूरत रहती है । इनका स्वभाव चंचल और ज़िद्द होता है । अगर जिद्द पकड़ ली तो छोड़ते नहीं चाहे कुछ भी हो जाये । इनकी सोच और समझ इन्हें सभ्य और बुद्धिमान (buddhimaan) बनाती है । इनमें सबसे बड़ी बात तो ये है कि यह हमेशा दुसरे के दुख से दुखी रहते हैं । किन्तु यह कभी किसी का दिल नहीं दुखाते और यह अपनी खुशियों के लिए दुसरे लोगों की खुशियाँ नहीं छीनते । बड़े सौभाग्य से लोगों को गले पर तिल मिलता है । अक्सर बहुत कम ही लोग होंगे जिनके पैर के तलवे में तिल होगा । क्योंकि ये तिल बहुत ही किस्मत वाले लोग को प्राप्त होता है ।

हर समस्या का स्थायी और 100% समाधान के लिए संपर्क करे (मो.) 9438741641 {Call / Whatsapp}

जय माँ कामाख्या

Leave a Comment