आंख फड़कने से क्या होता है ?

समुद्र शास्त्र के अनुसार मनुष्य के पास ऐसी ताकत है जो आने वाली मुसीबतों को पहले ही भाप लेता है, विपदाओं को परखने की क्रिया उसके जीवन में हमेशा किसी न किसी माध्यम से होती रहती है, अंगो की फड़कन भी एक ऐसी ही क्रिया है । दायी आंख फड़कने (aankh phadakne) पुरुष के लिए शुभ होता है, बायीं आँख आंख फड़कने स्त्री के लिए शुभ होता है ।
दायी (सीधी) आँख (स्त्री) – अगर किसी लड़की की दाई आंख फड़कने (Aankh Phadakne) है तो यह अच्छा नहीं माना जाता है ।
दायी (सीधी) आँख (पुरुष) – किसी पुरुष की दाई आंख फड़कने तो यह शुभ समाचार लेकर आता है ।
बायीं(उल्टी) आँख (स्त्री) – अगर किसी लड़की की बायीं आँख में हलचल होती है तो यह शुभ संकेत की ओर इशारा करता है, बायीं आँख चारो और फड़कने से विवाह के योग बनते है।
बायीं (उल्टी) आँख (पुरुष) – किसी पुरुष की बायीं आँख फड़के तो यह कष्टदाई होता है।
दोनों आँख का एक साथ – अगर दोनों आँख एक साथ फड़क रही है तो किसी बिछड़े मित्र से मुलाकात होना संभव है ये फल स्त्री व पुरुष दोनो के लिए एक सामान होता है।
आँख की नाक का कोना-
बाँयी(उल्टी) आँख की नाक का कोना – अगर व्यक्ति की उल्टी आँख का कोना फड़क रहा है तो इसका फल शुभ होता है, ये संतान प्राप्ति का भी संकेत हो सकता है।
दायी(सीधी) आँख की नाक का कोना – इसका फल समान्य होता है।

हर समस्या का स्थायी और 100% समाधान के लिए संपर्क करे :मो. 9438741641 {Call / Whatsapp}

जय माँ कामाख्या

Leave a Comment