बिभिन्न राशियों में बुध का फल :
बुध का फल : मेष जन्म कुंडली में मेष राशि का बुध ब्यक्ति की बुद्धि को दोषपूर्ण बनाता है । यह चंचल स्वभाब, खानपान के प्रेमी, दयाहीन तथा ऋणी होते हैं । इनके कार्य जल्दी पूर्ण नहीं होते हैं ।
बृषभ राशि का बुध का फल दानी, गुणबान, अनेक कलाओं का निपुण, स्त्री पिपासु, धनबान तथा भाग्यबान बनाता है ।
मिथुन का बुध होने से ब्यक्ति मधुरभाषी तथा अनेक सुखों को भोगने बाले होते हैं ।
कर्क राशि का बुध हो तो ब्यक्ति धर्म बिरोधी तथा संगीत प्रेमी होते हैं । ऐसे ब्यक्ति सुदूर स्थान में अधिक समय बिताते है ।
सिंह राशि का बुध का फल बुद्धि को बिपरीत कर देता है । ऐसे ब्यक्ति झूठे होते हैं तथा भाइयों से शत्रुता रखते हैं । जीबन के किसी भी क्षेत्र में यह उन्नति नही करते ।
कन्या राशि के बुध से ब्यक्ति मधुरभाषी, कार्य करने के चतुर, कला में प्रबीण तथा चहुँदिशा उन्नति पाते हैं ।
तुला जन्म समय तुला राशि में बुध का फल के कारण ब्यक्ति मीठा बोलने बाले, खर्चीले, शिल्पी,ब्यसनी तथा झूठ बोलने बाले होते हैं ।
बृश्चिक राशि में बुध का फल से ब्यक्ति कंजूस, स्त्री प्रसंग में अनुरक्त, आलसी तथा ब्यापर में हानि उठाने बाले होते हैं । हाँ, पूर्बजन्मों के कर्मबश कुच्छ सुख पा लेते हैं ।
धनु जन्म कुंडली में बुध यदि धनु राशि में होता है तो ब्यक्ति सम्पतिबान कलाओं का ज्ञाता तथा भाग्यबान होते हैं ।
मकर राशि का बुध का फल ब्यक्ति को शत्रुओं से त्रस्त, बुद्धिहीन ,समय को ब्यर्थ गंबाने बाला तथा ब्यसनी बनाता है ।
कुम्भ राशि में बुध होने से ब्यक्ति झगडालू, दीन –धर्म तथा धन से बंचित, पापी तथा शत्रुओं से पीड़ित होते हैं ।
मीन का बुध ब्यक्ति को धर्म में लीन, पराए धन का रखबाला तथा स्त्रियों में आसक्त रहने बाला बनाता है ।
ज्योतिषाचार्य प्रदीप कुमार
हर समस्या का स्थायी और 100% समाधान के लिए संपर्क करे :मो. 9438741641 {Call / Whatsapp}