बृश्चिक राशि भबिष्यफल 2024
बृश्चिक राशि भबिष्यफल : यह साल बृश्चिक राशि भबिष्यफल के लोगों के परेशानियों से भरा हुआ रहेगा । बर्ष पर्यन्त शनि का परिभ्रमण चौथे स्थान में रहेगा ।शनि की ढैया का प्रभाब आपकी राशि पर बर्ष पर्यन्त रहेगा । इस बर्ष शत्रु जनित परेशानी बृश्चिक के जातकों को रहेगी ।एक और स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा । भीषण उतार -चढाब रहेंगे ।साथ ही में किसी गंभीर बी घातक बिमारी के प्रति आपको आगाह करना चाहूंगा , बुरी आदतों , नशे का परित्याग कर ले । बर्ष के मध्य में मौसमी बीमारियों , सर्दी , खांसी , जुकाम , लू,दस्त आदि की संभाबना बी आशंका है ।खान-पान का बिशेष ध्यान रखे , योग , ब्यायाम , प्राणायम जैसी चीजों पर ध्यान देने के साथ -साथ दिनचर्या को ब्यबस्थित रखें । काम-काज की गाडी पटरी पर लाने के लिए पुरजोर कोशिश रहेगी ,लेकिन कोशिश कोई रंग नहीं ला पायेगी । रुपयों -पैसों के मामले में किसी पर बिश्वास करने से बिश्वासघात ही होगा , एक -एक कदम फूंक -फूंक कर रखे । 1 मई तक बृहस्पति छठे स्थान में स्थित है तथा गोचर का बृहस्पति घर के किसी बरिष्ठ सदस्य या घनिष्ठ रिश्तेदार को लेकर चिंता की स्थिति रह सकती है । तथा उनके स्वास्थ्य के उतार- चढाब को लेकर अस्पताल तक जाना पड़ सकता है । नई संभाबनाओ को आप ब्यापार ब काम -काज में तलाशेंगे परन्तु सकारात्मक सफलता आशिक ही मिल पायेगी ।
इस साल बृश्चिक राशि भबिष्यफल जातको के लिए ब्यापारिक अनुबंधन होंगे, कोई बड़ी डील या करार पर आप हस्ताक्षर कर सकते है ,परंतु साबधान बिना पढ़े किसी भी कागजाद पर हस्ताक्षर नहीं करे । ब्यापार में बिस्तार की योजना लंम्बित होगी ।लाटरी , जुआ सट्टा से नुक्सान के योग है । पैसा कंही पर अटक जायेगा बॉस ब अधिकारी की डांट फटकार सुननी पड़ सकती है । कोई महत्वपूर्ण पदभार या महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट नौकरी में आपको सौपा जा सकता है । लेंन -देन ब रूपयों -पैसों के मामले में जातको को साबधानी रखनी चाहिए । शनि चौथे स्थान में स्थित है । अत: माता के स्वास्थ्य में एक और जँहा परेशानी रहेगी । वहीं सरकारी पक्ष राजकीय मामलों में परेशानी रह सकती हैं । आप अपनी क्षमताओं ब योग्यतों का इस्तेमाल ब हास-परिहास में पड़कर अपने कैरियर के साथ खिलबाड़ ब समझौता नहीं करें । सम्पति संबधीं जो बिबाद आपका चल रहा है । उसे बातचीत के माध्यम से हल करने का प्रयास करें ।
इस साल बर्ष पर्यन्त शनि चौथे स्थान में चलायमान रहेंगे । अत: ढैया का प्रभाब पुरे साल रहेगा । परन्तु ३० जून से १५ नवंबर के मध्य शनि चौथे स्थान में बक्री रहेंगे । अत: निबेश किया हुआ रुपया डूब सकता है, बाहन साबधानी पूर्बक चलाबे, अन्यथा कोई अप्रिय घटना घटित हो सकती है , किसी रिश्तेदार से संबंधित कोई अप्रिय समाचार भी मिल सकता है। रूपया किसी को भी उधार नहीं दें , अन्यथा आपके साथ कोई बिश्वासघात या धोका हो सकता है । काम बनते – बनते रुक ब अटक जायेंगे ।
बृश्चिक राशि भबिष्यफल (शारीरिक सुख एबं स्वास्थ्य )
इस बर्ष शारीरिक सुख में मामलों में आपकी आदतें , आपका बुरी आदत आपका दुश्मन हो सकता है । बुरी आदतों , शराब , गुटका , तम्बाकू सिगरेट आदि का त्याग कर दें , अन्यथा यह आपके लिए घोर नुक्सान का कारण बन सकती है । १ मई तक छठे गुरु के कारण घर के बरिष्ठ सदस्य माता -पिता आदि का स्वास्थ्य चिंता का कारण बन सकता है । बृश्चिक राशि भबिष्यफल के हिसाब से खान -पान , दिनचर्या का बिशेष ध्यान रखे , ३० जून से १५ नवंबर के मध्य बाहन साबधानी पुर्बक चलायें कोई अप्रिय घटना घटित हो सकती है । पुराने रोगों से परेशानी तो रहेगी वहीं मौसमी बीमारियों से भी कष्ट रहेगा । स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करने के लिए “ॐ मृत्युंजयाय नम:” मंत्र की ५१ बार आबृति रोज करे ।
बृश्चिक राशि भबिष्यफल (ब्यापार ,ब्यबसाय ब धन )
बृश्चिक राशि के जातकों को इस साल ब्यापार में किसी पर भी भरोसा नहीं करना चाहिए । रुपयों -पैसों के मामले में जिस पर भी भरोसा करेंगे ,अंतत: बिश्वासघात ही होगा । ब्यपार में इस साल उतार- चढाब चलते रहेंगे । बृश्चिक राशि भबिष्यफल के हिसाब से इस साल बृश्चिक राशि बाले जमकर मेहनत ब परिश्रम करेंगे । ब्यापार में बेहतरी के लिए आप नए -नए प्रयोग करेंगे । उनका थोड़ा बहुत असर आएगा भी , लेकिन फिर जाकर बात वहीं की वंही रह जायेगी ।ब्यापार ब कारोबार में आपको प्रतिद्वंदियों ब प्रतिस्पर्धियों से कड़ी चुनौती मिल सकती है ।ब्यापारिक बिबाद संयम ब धैर्य से निपटाएँ । पैसा संचय नहीं हो पायेगा । धन आने से पूर्ब जाने का रास्ता तैयार रहेगा ।कोई बड़ी डील या बड़ा आर्डर आपके हाथ से निकल सकता है । भागीदार आपके काम में आपका सहयोग करेंगे , परन्तु अधीनस्थ कर्मचारियों ब सहकर्मियों की गतिबिधियों हरकतों पर नजर रखें , बे कोई महत्वपूर्ण जानकारी लीक कर सकते हैं । जमीन , लोहे , तेल के ब्यापार ब कमीशन से जुड़े हुए ब्यापारियों को इस साल मुनाफा हो सकता है । ३० जून से १५ नवंबर के मध्य शनि बक्र रूप में गतिशील होंगे । कारोबार में कुछ अप्रत्याशित खर्च होंगे ,कोई मशीनरी अचानक खराब होगी , जिससे प्रोडक्शन प्रभाबित होगा । आर्थिक मामले अटक जायेंगे ।नौकरी में बॉस ब अधिकारियों की डॉट फटकार सुननी पड़ सकती है । इच्छा के बिपरीत कार्यभार स्थानांतरण की तलबार लटकी हुई है ।लक्ष्यों को पूरा नहीं कर पायेंगे । शनि की शान्ति के उपाय आबश्यक है ।
बृश्चिक राशि भबिष्यफल (घर परिबार संतान ब रिश्तेदार )
इस बर्ष बृश्चिक राशि भबिष्यफल जातक /जातिका यह महसूस करेंगे की मुशिकल समय में परिबार का हर ब्यक्ति आपके साथ कन्धे से कन्धा मिलाकर खड़े हैं ।बृश्चिक राशि के जातकों को इस साल भाबुकता से निर्णय लेने के बचना चाहिए । दिल की बजाय दिमाग से निर्णय लें ।शनि चौथे स्थान में बर्ष पर्यन्त रहेंगे । अत: जीबनसाथी से यदा -कदा छोटी -मोटी बात पर कहासुनी हो सकती है । माता का स्वास्थ्य इस साल कुछ कमजोर ही रहेगा ।सम्पति ब बटबारे संबंधी बिबाद तो होगा , परन्तु समय रहते बिबाद सुलझ भी जायेगा । पांचबे स्थान में राहु का बर्ष पर्यन्त योग के फलस्वरूप संतान की गतिबिधि , दिनचर्या ब ब्यबहार आपकी चिंता का कारण भी बनेगा । संतान के कैरियर , बिबाह ,अध्ययन को लेकर चिंता की स्थितियां हाबी रहेगा ।३० जून से १५ नवंबर के मध्य शनि के बक्र काल में घर के किसी सदस्य को लेकर अस्पताल के चक्कर काटने पड़ सकते हैं । इतने सबके बाबजूद आप किसी मुसीबत में उलझो रीश्तेदार की तरफ मदद का हाथ बढ़ायेंगे । सामजिक कार्यों से थोड़ी दुरी बनाकर रखें , आपकी आलोचना या निंदा हो सकती है । आप पर कोई फालतू का आरोप प्रत्यारोपण लग सकता है ।
बृश्चिक राशि भबिष्यफल (बिद्याध्यन पढ़ाई ब कैरियर )
इस बर्ष बृश्चिक राशि के जातकों को पढ़ाई में परिणाम थोड़े कमजोर ही आयेंगे । पढाई में एकाग्रचितता नहीं बन पायेगी । बिदेश में जाकर अध्ययन करने के इच्छुक बिद्यार्थियों को कागजाद , बीजा , पासपोर्ट से संबंधित परेशानी रहेगी । बृश्चिक राशि भबिष्यफल यह सूचित कर रहा है , प्रेम -प्रसंगों ब संबधों से थोड़ी सी दूरी बनाकर रखे , अन्यथा आप अपनी पढ़ाई ब कैरियर को चौपट कर सकते है , कैरियर ब नौकरी में तयशुदा लक्ष्यों को हासिल करने का दबाब बना रहेगा। कैरियर में प्रस्ताब ब ऑफर्स तो मिलेगी , परन्तु उनकी परिपक्वता में कहीं न कहीं अबरोध स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है । कभी कभार मन में गंभीरता ब संजीदगी के साथ अध्ययन करने का भी बिचार दिमाग में आएगा । देबगुरु बृहस्पति १ मई तक तो छठे स्थान में हैं , परन्तु १ मई के बाद कैरियर ब अध्ययन को लेकर थोड़ी सी संजीदगी आएगी ।
बृश्चिक राशि भबिष्यफल (प्रेम प्रसंग ब मित्र )
पंचम भाब का राहु प्रेम प्रसंग ब प्रेम संबंधों की स्थिति को रखेगा ,परन्तु कहीं न कहीं प्रेम संबंध बदनामी ब अपयश का कारण बन सकते है ।बृश्चिक राशि भबिष्यफल यह साल यह इंगित कर रहा है की , प्रेम संबधों को आप गुप्त नहीं रख पायेंगे । उससे परिबार में तनाब का बाताबरण बनेगा ।बिबाहोत्तर प्रेम संबन्धों से आपको बचना चाहिए । कभी कभार प्रेमी प्रेमिका के मध्य गलत फहमियों की दीबार उत्पन्न हो सकती है ।जहाँ तक मित्रो का संबंध है , मित्र हर प्रकार से आपकी हर संभब सहायता के लिए तैयार ब तत्पर रहेंगे ।किसी पुराने मित्र से आपकी अकस्मात मुलाक़ात से मन प्रसन्न होगा । हालांकि इस दौरान शत्रुओं से जरूर साबधान रहें ।
बृश्चिक राशि भबिष्यफल (बाहन , खर्च ब शुभकार्य )
बृश्चिक राशि भबिष्यफल यह भी सूचित कर रहा है , इस बर्ष बाहन पर बार -बार खर्च होगा , जिससे आप परेशान हो जायेंगे । बाहन इस साल साबधानीपूर्बक चलाबे, तथा बाहन चलाते समय सुरक्षा नियमों हैलमेट , सीटबेल्ट जैसे नियमों का पालन करें । भूमि , भूखंड , प्लाट आदि के रख रखाब पर हुए खर्चों से आप परेशान हो जाएंगे ।खर्च की इस साल प्रबलता रहेगी ब ३० जून से १५ नवंबर के मध्य शनि के बक्र काल में खर्चों की प्रबलता रहेगी , कुछ अप्रत्याशित ब फिजूल के खर्चों से आपका आर्थिक बजट डाबाड़ोल हो जायेगा । इस बर्ष किसी शुभ ब महत्वपूर्ण कार्य की स्थिति बन पायेगी । आसार बनेगे , लेकिन उसमे बार -बार अबरोध भी रहेगें ।
बृश्चिक राशि भबिष्यफल (हानि , कर्ज ब अनहोनी )
ब्यापार ब कारोबार में इस साल हानि की नुकसान की संभाबना है । बृश्चिक राशि भबिष्यफल की हिसाब से यह साल ब्यापार में एक -एक कदम फूंक -फूंक कर रखे , रूपया तो किसी को भी उधार नहीं दे अन्यथा बापस निकलबाने में आपको पसीने आ सकते है। इस साल शनि की ढैया के कारण आपको रोजमर्रा के खर्चों , बच्चों की फीस आदि के लिए भी ऋण लेना पड़ सकता है , जँहा तक अनहोनी का प्रश्न है इस बर्ष ३० जून से १५ नवंबर के मध्य किसी रिश्तेदार के साथ कोई अनहोनी घटना घटित हो सकती है ।
बृश्चिक राशि यात्रा भबिष्यफल
इस साल बृश्चिक राशि भबिष्यफल के लिए कोई ख़ास उल्लेखनीय उपलब्धि के योग नहीं है , छोटी -मोटी यात्राएं काम -काज को लेकर होगी , परन्तु उसमे भी आपको कोई उल्लेखनीय उपलब्धि या सफलता नहीं मिल पायेगी ।
बृश्चिक राशि 2024 के अचूक उपाय :
बृश्चिक राशि भबिष्यफल में बर्ष की शुभता में बृद्धि करने के लिए मंगलबार , शनिबार को हनुमान जी के दर्शन करे । मंगलबार को मांस मदिरा आदि का त्याग करे । एक ताम्रपात्र में रात्रि में जल भर कर सिरहाने रखे ब प्रातः काल में उसे पीए । हनुमान चालीसा का पाठ करे । सबा पांच रति का त्रिकोणा मूँगा ताम्बे में जड़बाकर धारण करे ।
Connect with us on our Facebook Page : कामाख्या तंत्र ज्योतिष
आचार्य प्रदीप कुमार : (मो) +91 -9438741641 (Call/ Whatsapp)