अब लड़कियों की चाल ही क्यों लड़कों के भी पैर देखें :

अब लड़कियों की चाल ही क्यों लड़कों के भी पैर देखें :

भाग्यशाली पुरुष के पैर और चाल : शादी से पहले जब लोग लड़की देखने जाते हैं तो उसके गुण और लक्षण देखने के लिए उसके चेहरे के साथ उसके पैरों और उसकी चाल को भी देखते हैं । मगर क्या आपने सोचा है कि सिर्फ लड़की ही क्यों लड़कों में भी ये गुण क्यों नहीं देखे जाते । कमाई ही नहीं जिस तरह लड़कियों की चाल और पैरों से उनके गुण पता चलते हैं उसी प्रकार लड़कों के पैर देखकर भी उनके गुणों को जाना जा सकता है ।

भाग्यशाली पुरुष के पैर और चाल का विश्लेषण :

कोमल और मांसल पैर वाले पुरुष होते हैं भाग्यशाली :
पुराणों में बताया गया है कि जिस पुरुष के पैरों कोमल, मुलायम, मांसल और लालिमा लिए हों और नसें न दिखाई दे, वह भाग्यशाली होता है । ऐसा व्यक्ति अपनी खुद राजा बनकर अपनी पत्नी को रानी बनाकर रखता है ।
जिन पुरुष के तलवे में हो अंकुश का चिन्ह :
ऐसे पुरुष जिनके पैरों में अंकुश का चिन्ह रहता है । वह जिंदादिल होने के साथ ही हमेशा खुश और भाग्यशाली रहते हैं और अपनी पत्नी की सभी इच्छाओं की पूर्ति करने की भरसक कोशिश करते हैं ।
जिन पुरुष के पैरों की उंगलियां हों एक-दूसरे से सटी तो :
जिन पुरुषों के पैरों कछुए की पीठ के समान उठे हों और उंगलियां एक-दूसरे से सटी हों और उंगलियों के बीच में पसीना भी कम आता हो । ऐसे लोग हमेशा सुखी जीवन जीते हैं । भविष्य पुराण की मानें तो ऐसा व्यक्ति राजा के समान होता है ।
पैरों की उंगलियां हों फैली हुई पुरुष :
जिस व्यक्ति के पैरों की उंगलियां फैली हुई या एक-दूसरे से हटी हुईं हों वह व्यक्ति जीवन में दुखी रहता है । उसे बार-बार कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में उसका परिवार भी कष्ट में रहता है ।
पकी हुई मिट्टी के समान पैरों के रंग वाले पुरुष :
जिनके पैरों आग में पके हुए मिट्टे के रंग के समान होते हैं माना जाता है कि वह स्वभाव से काफी क्रोधी होते हैं । वह क्रोध में ऐसे काम कर जाते हैं जिसके लिए बाद में इन्हें पछताना पड़ता है ।
पीले पैरों वाले पुरुष :
जिनके पैरों का रंग पीलापन लिए होता है उनमें काम की भावना अधिक होती है । परस्त्री के प्रति यह जल्दी आकर्षित हो जाते हैं । पैरों का रंग कालापन लिए होना बताता है कि व्यक्ति मदिरा का सेवन करने वाला होगा ।

Connect with us on our Facebook Page : Kamakhya Tantra Jyotis

 
ज्योतिषाचार्य प्रदीप कुमार
समस्या के समाधान के लिए संपर्क करे: मो. 9438741641 {Call / Whatsapp}

Leave a Comment