मल्लिकार्जुन खडगे 2024 की भबिष्यफ़ल :
मल्लिकार्जुन खडगे : 80 बर्षीय मल्लिकार्जुन खड़गे के लिए यह साल 2024 काफी महत्वपूर्ण रहेगा ।इन्हें राजनीत्तिक रूप से सफलताएं प्राप्त होगी ।बुध इनकी कुण्डली में लग्नेश होकर लग्न में हैं ।अतः भद्रयोग नामक महापुरुष योग बना रहा है । अतः आगामी चुनाब में बे कांग्रेस पार्टी के लिए एक फुलप्रूफ रणनीति बनायेंगे । मल्लिकार्जुन खडगे को बर्ष 2023 में कांग्रेस पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया है । इनका रोल इसलिए और भी महत्वपूर्ण हो गया क्योंकि वे ऐसे राष्ट्रीय अध्यक्ष है , जो गैर गांधी परिबार से है ।
इनकी जन्मकुण्डली में शनि आठबें स्थान का अधिपति बारहबें स्थान में स्थित है , बिपरीत राजयोग बना हुआ है , इस साल 2024 में आम चुनाब प्रस्ताबित है , तथा इनको इस बर्ष शुक्र की महादशा में शुक्र का अंतर चलेगा , जो की निश्चित ही इनके बर्चस्व को बढ़ायेगा । 2024 में कांग्रेस पार्टी इनके नेतृत्व में चुनाब लड़ेगी , जिससे कांग्रेस का जनाधार बढ़ेगा । निश्चित रूप से यह समय मल्लिकार्जुन खड़गे के लिए चुनौतियों से परिपूर्ण तो रहेगा , साथ ही यह दशा इनके लिए अच्छी रहेगी ।
सत्ता की कुर्सी पर यह शायद ही पहुंच पाए ,लेकिन इतना तो तय है कि इनके नेतृत्व में पार्टी का जनाधार बढ़ेगा । यूपीए में गठबंधन के साथियों के साथ अपनी केमेस्ट्री बढ़ायेंगे , तथा गठबंधन के साथियों को एक सूत्र में पिरोकर रखना उनके लिए बड़ी चुनौती होगी । तथा नए -नए गठबंधनों व नई -नई संभाबनाओ को इस साल तलाशेंगे ।
Connect with us on our Facebook Page
आचार्य प्रदीप कुमार (मो) :+91-9438741641 (Call/Whatsapp)