साल 2024 में राजनीति के क्षेत्र में सम्पूर्ण बिश्व की स्तिति कैसा रहेगा :
राजनीति :यह साल की बर्षारंभ में गुरु – मंगल का परिबर्तन योग बना हुआ है , जिस कारण प्रकृति अपने बीभत्स रूप में रहेगी । जलप्लाब , भूस्खलन जैसी स्थितियां रहेगी। यूरोप में वमबारी जारी रहेगी। वहीं रूस भी आक्रामक रूप में रहेगा ।
सम्पूर्ण बिश्व में युद्ध के हालात रहेंगे , जिससे आर्थिक जगत प्रभाबित होगा, अमेरिका आर्थिक मोर्चे पर पिछड़ेगा । वहीं चीन का बढ़ता प्रभुत्व व दबदबा अमेरिका व अन्य देशों के लिए चिंता का बिषय रहेगा , चीन , बिज्ञान , तकनीक , प्रौद्दोगिक के बिषय में बहुत बड़ी ताकत बनकर उभरेगा । बर्ष के मध्य में अप्रैल से सितंबर के मध्य बम बिस्फोट , आगजनी भूकंप बी किसी आतंकी हमले के योग बनते है ।
आचार्य प्रदीप कुमार (मो) :+91-9438741641 (Call/Whatsapp)