श्रद्धा कपूर के लिए 2024 का राशिफल
श्रद्धा कपूर – बॉलीवुड के सितारों में से एक , श्रद्धा कपूर के नाम आज भारतीय सिनेमा में एक बिशेष स्थान रखता है ।उन्होंने अपनी कला के साथ दर्शोक के दिलों मे जगह बनाई है और उनकी प्रतिभा ने उन्हें एक सफल अभिनेत्री के रूप में प्रसिद्धि दिलाई है । उनका परिबार भी बॉलीवुड में कई प्रमुख अभिनेताओ से जुडा हुआ है , लेकिन वो अपने कौशल और मेहनत से अपना खुद का पहचान बना लिती है ।
श्रद्धा कपूर ने अपने कैरियर की शुरुआत किताबी कबिता की साथ की , और फिर उन्होंने सिनेमा की दूनिया में कदम रखा ।उनकी पहली फिल्म “Teen Patti” थे , जिसमे उन्होंने अक्षय कुमार के साथ काम किया था । लेकिन उनकी असली पहचान “Aashiqui2” में आई , जिसमे उन्होंने अपनी अद्दितीय एक्टिंग के साथ दर्शोंकों को प्रभाबित किया और बॉलीवुड की एक प्रमुख अभिनेत्री के रूप में अपनी जगह बनाई ।
श्रद्धा कपूर ने कई महत्वपूर्ण फिल्मों में काम किया है , जैसे कि “Ek Villain” , “Haider”, “ABCD 2” और “Stree” ।उनकी ख़ास बात है कि बे बिभिन्न प्रकारों की फिल्मों में अच्छा प्रदर्शन करती है और हर बार नए चुनौतियों का सामना करती हैं ।
इसके अलाबा , बे एक संगीतकार और गायक भी हैं ,और उन्होंने अपनी गायन की कई फिल्मों में भी धडल्ले दी हैं । श्रद्धा कपूर ने अपनी कड़ी मेहनत और प्रतिबद्धता से बॉलीवुड में अपना नाम बनाया है , और बे हिंदी सिनेमा के एक महत्वपूर्ण हिस्से के रूप में आज भी प्रमुख रूप से प्रतिष्टित है ।
श्रद्धा कपूर के 2024 भबिष्यफल क्या कहता है ?
आनेबाले साल 2024 श्रद्धा कपूर के लिए कैसा रहने बाला है , इसके बारे में चर्चा किया जाए तो , उनकी जन्म तिथि , जन्म समय और जन्म स्थान की ऊपर थोडा नजर डालना चाहिए …
श्रद्धा कपूर की जन्म तिथि : 03 मार्च 1989 (शुक्रबार)
जन्म समय : 12:0:0
जन्म स्थान : मुंबई
राशि /चन्द्र राशि : धनु
नक्षत्र या तारा नक्षत्र : पूर्बषाढा
तारा चिन्ह /राशि चिन्ह /सूर्य चिन्ह (पश्चिमी) : मीन
स्टार चिन्ह / राशी चिन्ह /सूर्य चिन्ह (भारतीय) : कुम्भ
उनकी कुण्डली में रेबती नक्षत्र तथा मीन राशि में जन्म हुआ है । कुण्डली में देबगुरु बृहस्पति एकादश स्थान में स्वगृही है । इस साल २०२४ में चंद्रमा की महादशा में गुरु का अंतर चलायमान रहेगा । चंद्रमा + गुरु की युति गजकेसरी योग कारक है । तथा गजकेसरी योग की ही दशा है । अत: इस दशा काल में धन आएगा । नई – नई फ़िल्में भी इनको इस साल २०२४ में मिलने के योग है ।
Connect with us on our Facebook Page : कामाख्या तंत्र ज्योतिष
ज्योतिषाचार्य प्रदीप कुमार (मो) : + 91 – 9438741641 (Call/ Whatsapp)