सर्बजन बशीकरण ताम्रमूर्ते बिधान :
सर्बजन बशीकरण : ताँबे की एक ऐसी चौकोण मूर्ति तैयार करायें । इस मूर्ति का प्रतिदिन लाल चन्दन से पूजन करें तथा चमेली के फूल चढ़ाकर निम्नलिखित मंत्र का रात्रि के समय एक हजार की संख्या में जप किया करें । मंत्र इस प्रकार है –
मंत्र – “ॐ ह्रीं ह्रीं क्लं क्लं फट् नम: ।”
उक्त मंत्र नित्य 21 दिन तक रात्रि में जप करते रहने से सिद्ध हो जाता है । मंत्र के सिद्ध हो जाने पर उक्त मंत्र से अभिमंत्रित फूल को जिस साध्य ब्यक्ति की और फेंका जायेगा, बह साधक के बशीभूत हो जायेगा ।
चित्र में प्रदर्शित मूर्ति के ह्रदय भाग पर जँहा “राम” शव्द लिखा हुआ है वँहा साध्य ब्यक्ति का नाम लिखना चाहिए ।
दूसरों तथा स्वयं की सुख –शान्ति चाहने बालों के लिए ही यह दिया गया है । इसमें दिए गये यंत्र, मंत्र तथा तांत्रिक साधनों को पूर्ण श्रद्धा तथा बिश्वास के साथ प्रयोग करके आप अपार धन –सम्पति, पुत्र –पौत्रादि, स्वास्थ्य –सुख तथा नाना प्रकार के लाभ प्राप्त करके अपने जीबन को सुखी और मंगलमय बना सकते हैं ।
Our Facebook Page Link
तंत्राचार्य प्रदीप कुमार – 9438741641 (Call /Whatsapp)