सिद्धार्थ मल्होत्रा 2024 भबिष्यफल :
सिद्धार्थ मल्होत्रा ,बॉलीवुड का एक प्रमुख अभिनेता है । जिन्होंने अपने अद्दितीय अभिनय और प्रस्तुति के लिए पहचान बनाई है । उन्होंने अपने कैरियर की शुरुआत मांडलिंग से की, लेकिन उन्होंने बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाई “स्टूडेंट ऑफ द इयर” फिल्म के साथ । सिद्धार्थ मल्होत्रा के अद्दितीय रूप और अभिनय कौशल ने उन्हें फिल्म इंडस्ट्री के साथी अभिनेताओं में एक बिशेष स्थान दिलाया है । सिद्धार्थ मल्होत्रा के कई महत्वपूर्ण फिल्म प्रशंसा और समृद्धि प्राप्त करने में सफल रही है , और बे अपने फैंस के बीच एक प्रमुख स्थान रखते हैं ।
सिद्धार्थ मल्होत्रा का जीबन परिचय :
उनका जन्म 16 जानुयरी 1985 , Delhi में एक पंजाबी हिन्दू परिबार में हुआ था ।पिता सुनील मल्होत्रा इंडियन नेवी में फॉर्मर कप्तान और माँ रिम्मा मल्होत्रा गृहिणी है । उनका शैश्ब पाठ्यक्रम Delhi’s Don Bosco School और Naval Public School में हुआ था । Shaheed Bhagat Singh Collage , University of Delhi से स्नातक डिग्री हासिल करने के बाद , 18 साल उम्र में मॉडलिंग जगत में कदम रखे और 4 साल तक मॉडलिंग में कैरियर किए ।
सिद्धार्थ मल्होत्रा का 2024 राशिफल :
साल 2006 में Tv Serial में एक्टिंग करते हुए नजर आए ,इनका पहला सीरियल “धरती का बीर योद्धा पृथ्वी राज चौहान “ इनको उपुर्ब सफलता प्रदान किया , इसके बाद ये कभी पीछे मूड कर देखे नही । इनके जन्म कुण्डली बिचार किया जाए तो ….
बृषभ लग्न तथा बिशाखा नक्षत्र में जन्मे सिद्धार्थ मल्होत्रा के लिए यह साल ढीला ढाला रहेगा । इस साल केतु की महादशा में चंद्रमा का अंतर उपलब्धिपूर्ण तो नही रहेगा , लेकिन कीर्ति का ग्राफ ऊपर की और चढ़ेगा । ब्याब्सायिक , सफलता ब उपलब्धि कोई ख़ास दिखलाई नही पड रही है । फ़िल्मी कैरियर चलता रहेगा लेकिन उपलब्धि के योग कम ही हैं ।
Connect with us on our Facebook Page : कामाख्या तंत्र ज्योतिष
आचार्य प्रदीप कुमार (मो) : +91 – 9438741641 (Call/ Whatsapp)