सुब्रह्मण्यम जयशंकर 2024 की भबिष्यफ़ल :
सुब्रह्मण्यम जयशंकर : भारत के बिदेश मंत्री सुब्रह्मण्यम जयशंकर की कुण्डली में पंचम स्थान में ऊँच का शनि है , बृहस्पति दुसरे स्थान में ऊँच राशि का है । चंद्रमा स्वगृही है । कुल मिलाकर जन्मकुंडली बिशेष योगायोगों से पूर्ण है । इन बलबान ग्रह स्थिति के कारण ही इन्हें बगैर किसी राजनीतिक पृष्ठभूमी के भारत का बिदेश मंत्री बनाया गया ।
2024 एस. जयशंकर के लिए अच्छा नहीं रहेगा । कूटनीतिक व बिदेश नीति के मामले में कोई ख़ास सफलता हासिल नहीं होगी । 2024 में होने बाले आम चुनाबों में भी इनको निराशा का सामना करना पड़ सकता है । वे बर्तमान में गुजरात से बतौर राज्यसभा सांसद निर्बाचित है लेकिन कहीं न कहीं 2024 इनके लिए सफल्ताप्रद नहीं रहेगा ।
Connect with us on our Facebook Page
आचार्य प्रदीप कुमार (मो) :+91-9438741641 (Call/Whatsapp)