स्त्रियों के लिए अनोखा मन्त्र प्रयोग::-
यह शाबर मंत्र कन्याओं, युवतियों, छात्राओं, किशोरियों के लिए बहुत लाभदायक है और इससे उन्हें सर्वत्र सम्मान मिलता है ,प्रभावशालिता बढती है ,आतंरिक शक्ति बढती है और देवी कृपा प्राप्त होती है |
ॐ ऐं ह्रीं क्लीं श्रीं चामुण्डाये विच्चे फट स्वाहा ,
ॐ नमः गुरुदेव नमः शक्तिदायिनी महामाया |
ॐ नमः कालिकाये काली कराली बसे मोरी काया ,
ॐ नमः चंडिकाये चामुंडाये देवी तेरा रहे साया ||
यदि कोई छात्रा या किशोरी या युवती या स्त्री इस मंत्र को रात्री में लगातार २१ रात काली जी की पूजा कर उनके सामने केवल एक बिना सिले वस्त्र में,बाल बिखेरकर १०८ बार रोज जप करे तो यह सिद्ध हो जाता है | इस बीच ध्यान भृकुटी मध्य रखें और ध्यान में काली हों |मंत्र सिद्ध हो जाने के बाद मंत्र ७ बार पढकर चन्दन-सिन्दूर-बच-हरताल-अनार की जड़-सहदेई की जड़ को घिसकर तिलक लगायें तो स्कूल ,कालेज ,घर पार्टी सब में सब आदर देते हैं ,कहा मानते हैं और सम्मान देते हैं |
प्रयोग से पूर्व योग्य गुरु का मार्गदर्शन अवश्य लें |क्योकि काली की शक्ति के आसपास अवतरण पर नकारात्मक उर्जाओं को परेशानी होती है और वह अपना आभास करा सकती हैं |अतः निर्भय रहना और सुरक्षा के उपाय रखना अच्छा रहता है
स्त्री सौंदर्य लावण्यावती मंत्र :
मंत्र : {{ ॐ रति क्रियाये कामदेवायै मम अंगे उपांगे प्रविशय सुदर्शनायै फट।}}
विशेष मंत्र स्त्रियो को सुन्दर बनाने में अति शीघ्र कार्य करता है।
( जो भी मंत्र दिए गए है केवल सूचनार्थ ही है अन्यथा अगर साधना करनी है तो वो पूर्ण जानकार गुरु के निर्देशन में ही करने लाभदायक होंगे, किसी भी नुक्सान के लिए हम जिम्मेदार नहीं ।)
To know more about Tantra & Astrological services, please feel free to Contact Us :
ज्योतिषाचार्य प्रदीप कुमार :- मो. 9438741641 {Call / Whatsapp}