स्वप्न में मुर्गे के दर्शन का फल :
स्वप्न में मुर्गे के दिखाई देने का शुभाशुभ फल निचे लिखे अनुसार बताया गया है –
1. स्वप्न में मुर्गा निचे से ऊपर की और मुड कर जाता हुआ दिखाई दे तो बह पदोन्नति अथबा अधिकार प्राप्ति का सूचक होता है । यदि ऊपर से नीचे की और आता दिखाई दे तो पदोन्नति होती है ।
2. स्वप्न में मुर्गा किसी मकान की मुंडरे अथबा ऊँची जगह पर बैठा दिखाई दे तो भी ऊँच पद प्राप्त होता है ।
3. यदि स्वप्न में मुर्गा मकान की छत पर बैठा हुआ द्रष्टा की और देखता हुआ दिखाई दे तो कहीं न कहीं से आकस्मिक धन का लाभ होता है ।
4. यदि स्वप्न में मुर्गा ऊपर की और गर्दन उठा कर बोलता हुआ दिखाई दे तो द्रष्टा को गृह कलह का सामना करना पड़ता है ।
5. स्वप्न में मुर्गा और मुर्गी एक साथ घूमते हुए दिखाई दे तो देखने बाला यदि अबिबाहित हो तो उसका बिबाह शीघ्र होता है ।
6. यदि स्वप्न में कोई मुर्गी अपने बच्चो के साथ दिखाई दे तो द्रष्टा को संतान का लाभ होता है ।
7. यदि स्वप्न में मुर्गे के बहुत से अण्डे दिखाई दे तो देखने बाले को अत्यधिक धन का लाभ होता है ।
8. यदि स्वप्न में मुर्गे किसी ऊँची जगह (छत , छपर ,टीले आदि ) पर मरा हुआ दिखाई दे तो कहीं से आकस्मिक रूप में धन का लाभ होता है ।
9. यदि स्वप्न में अनेक मुर्गे एक स्थान पर लड़ते हुए दिखाई दें तो उन्हें युद्ध अथबा लड़ाई झगडा होने का सूचक समझना चाहिए ।
10. यदि स्वप्न में किसी मुर्गे को हलाल करता हुआ देखे तो पुरुष की और मुर्गी को देखे तो स्त्री की मृत्यु होती है ।
11. यदि स्वप्न में मुर्गे का बच्चा मरा हुआ दिखाई दे तो किसी संतान को कठिन रोग होता है अथबा उसकी मृत्यु होती है ।
12. यदि स्वप्न में मुर्गे अण्डों के ऊपर बैठी हुई अर्थात अण्डों को सेती हुई दिखाई दे तो स्त्री गर्भबती होती है ।
ज्योतिषाचार्य प्रदीप कुमार
हर समस्या का स्थायी और 100% समाधान के लिए संपर्क करे :मो. 9438741641 {Call / Whatsapp}