शिब स्वप्न साधना

शिब स्वप्न साधना :

स्वप्न साधना : निश्चय ही जिन्हें इसका ज्ञान अथबा अनुभब नहीं हुआ है, बे बिश्वास नहीं कर पाते किन्तु अब अध्यात्म में रूचि रखने बाले पबित्र मन, बुद्धि और संयमपूर्ण आचरण बाले लोग जानने लगे है की स्वप्न कितने महत्वपूर्ण और सशक्त उपाय है भबिष्य ज्ञान का । स्वप्न मन्त्रों के माध्यम से देखे जा सकते है किन्तु कई बार उनकी भाषा समझना थोडा मुश्किल होता है । अत: स्वप्न देखने के बाद यदि समझ न आया हो तो अपने गुरु अथबा किसी योग्य ब्राहमण से पूछना चाहिए ।
स्वप्न के लिए कुच्छ बिश्वसनीय मन्त्र और अनके बिधान यंहा प्रस्तुत हैं –
स्वप्न साधना मंत्र : ॐ हिलि हिलि शूलपाणये नम: ।

अनुष्ठान : उक्त मंत्र से शिबमूर्ति की पूजा सायंकाल स्नानादि करके करे फिर रात्री में एकांत स्थान में सोने की ब्यबस्था करे और सोने से पूर्ब, उत्तर का ध्यान शिब का कर ३३ माला जप ११ दिन तक करे, धूपदीप जलता रहे । फिर उत्तर को पैर कर, जमीन पर ही बायीं करबट सोये । ११ बें दिन स्वयं स्वप्न में सिद्धि का पता लग जाएगा । यदि न हुई हो तो अनुष्ठान २१ अथबा ३१ दिन तक करता रहे । सिद्धि मिलने पर ११ माला जप करके प्रश्न पूछकर शिबजी का ध्यान करके बायीं करबट सो जायें, उत्तर अबश्य मिलता है ।

Our Facebook Page Link

ज्योतिषाचार्य प्रदीप कुमार
हर समस्या का स्थायी और 100% समाधान के लिए संपर्क करे :मो. 9438741641 {Call / Whatsapp}

India's leading astrological service center with a proven track record of success. Our expert astrologers provide accurate predictions, effective remedies, and personalized guidance for a brighter future."

Sharing Is Caring:

Leave a Comment