स्वप्न सिद्धि हेतु मंत्र कैसे काम करता है ?

स्वप्न सिद्धि हेतु मंत्र कैसे काम करता है ?

सपन सलोनी सुन्दर लोनी, गगन मगन पे चांद बरोनी ।
राजा परजा सबहि पुकारें, दोऊ कर जोरे बन्दें सारे ।
रात रात में हाल दिखाबे, सपने में लीला सब आए ।
आगल पाछल सकल बताबे, लूणा जोगन दरश कराबे ।
न बतलाए हमार मनोरथ, गिरे ,शुकर मैला में जाबे ।
दुहाई शिब शंकर की मन्सा पूरन की ।।

स्वप्न सिद्धि बिधि : इस मंत्र की सिद्धि नबरात्रि में दस हजार जप करने से हो जाती है । सिद्धि के बाद जब आबश्यकता होबे तब साधक एक समय भोजन करके सोने से पहले एक स्वछ पबित्र जल से भरा कलश (मिट्टी से बना) लेबें । उस में आम के पत्ते डाल कर अपने सामने रख कर उक्त मंत्र की एक माला जप करें फिर कलश को सिरहाने की और रखकर दायीं करबट से मन ही मन जप करते हुए सो जाएं । सोने से पूर्ब कागज एबं कलम अपने समीप रखकर जमीन पर शयन करें । रात्रि समय में साधक जिस समस्या का हल खोजना चाहता है उसका हल उसे स्वप्न मेंग मिल जाता है । नींद खुलते ही स्वप्न को तुरंत लिख लेना चाहिए ।

Facebook Page

ज्योतिषाचार्य प्रदीप कुमार – 9438741641 (call / whatsapp)

Leave a Comment