रविवार उपाय
अपना बंगला या गाड़ी चाहते हैं तो हर रविवार को करें ये उपाय :
August 7, 2023
सुखमय जीवन
भाग्यशाली और सुखमय जीवन के लिए उपाय :
August 7, 2023
प्रेम

अखण्ड सौभाग्य और दाम्पत्य प्रेम बढ़ाने का अचूक उपाय:

प्रेम :विवाह एक सगाई होती है, दो आत्माओं की मिलनसर हृदय की, जो एक नई यात्रा की शुरुआत करती है । इस यात्रा को सार्थक और अनुभवपूर्ण बनाने के लिए, ‘अखण्ड सौभाग्य और दाम्पत्य प्रेम‘ का आधार महत्वपूर्ण होता है । जब सौभाग्य और प्रेम एकजुट होते हैं, तो विवाह की चारों दिशाओं में खुशियाँ और संपन्नता की कल्पना किये जा सकते हैं ।

एक अचूक उपाय इस दिशा में यह हो सकता है कि आप दोनों जीवनसाथियों के बीच विशेष मोमेंट्स को बढ़ावा दें, जो उनके दाम्पत्य बंधन को मजबूती से बाँध दें। एक साथ समय बिताना, साथ में मनोरंजन करना और एक दूसरे की आवश्यकताओं और ख्वाहिशों को समझने की कला, ये सब उपाय बन सकते हैं जो ‘अखण्ड सौभाग्य और दाम्पत्य प्रेम’ को बढ़ाने में मदद कर सकते हैं ।

दाम्पत्य प्रेम बढ़ाने का अचूक उपाय :

उपाय (1):– नवमी के दिन स्वेतार्क यानि सफ़ेद मदार का पौधा लाकर घर में लगायें दिवाली के दिन पौधे की पूजा करें सफ़ेद मदार के पौधे की पूजा से आपको जरुर लाभ होगा पति पत्नी के बीच प्यार बढ़ेगा
उपाय (2):- घर की मालकिन तुलसी का पौधा लाकर अपने हाथ से सवा दो हाँथ ऊंचाई पर लगायें तुलसी के पौधे के नीचे कृष्णपक्ष की अष्टमी से चतुर्दशी तक दीपक जरुर जलायें तुलसी जी को सिन्दूर चढायें अखण्ड सौभाग्य प्राप्त होगा और दाम्पत्य मधुरता बढ़ेगा
उपाय (3) :- आपसी प्यार और हार्मोनी के लिये पति पत्नी रात को सोते समय कपूर और लाल सिंदूर तकिये के नीचे रखकर सोयें कपूर को सुबह जला दें और सिंदूर को पूरे घर में छिड़क दें आपसी प्रेम बढ़ेगा
उपाय (4) :- हाथी के पैर के नीचे की मिट्टी लेकर उसकी छह गोलियां बना लें ध्यान रखें उन गोलियों को धूप में नहीं बल्कि छाया में सुखा लें इन्हें मिट्टी के एक पात्र में घर के दक्षिण पश्चिम में रख दें आपका दाम्पत्य मधुरता बढ़ेगा
उपाय (5) :- झाड़ू की दो सींको को उल्टा – सीधा रखकर नीले धागे से बांधकर घर के दक्षिण – पश्चिम में रखने से दाम्पत्य प्रेम बढ़ेगा
उपाय (6):- पति पत्नी दोनों के भोजन से कुछ हिस्सा निकाल कर रोज चिड़ियों को देने से आपसी प्रेम बढ़ता है
उपाय (7):- यदि पति की नशे की आदत की वजह से दाम्पत्य प्रेम में खलल हो तो घोड़े का पसीना लेकर उसपर दाम्पत्य प्रेम मधुर बनाने का मन्त्र 54 बार पढ़कर हाथों में लगाकर पति को सुंघाने से नशे की आदत छूट जाती है
ज्योतिषाचार्य प्रदीप कुमार
हर समस्या का स्थायी और 100% समाधान के लिए संपर्क करे : मो. 9438741641 {Call / Whatsapp}
जय माँ कामाख्या

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *