प्रतिस्पर्धा के इस युग में जहाँ एक और व्यक्ति अपने लक्ष्य की ओर निरंतर बढ़ता रहता है । वहीं दूसरी तरफ नजर लगने जैसी नकारात्मक शाक्तियाँ अपना प्रभाव दिखाने का निरंतर प्रयत्न करती है । बुरी नजर का प्रभाव व्यक्ति को शारीरिक रूप से कष्ट दे सकता है , उसके व्यवसाय में हानि का कारण बन सकता है । घर में कलह का कारण बन सकता है । बुरी नजर बच्चों को सबसे शीघ्र अपने प्रभाव में ले लेती है । बुरी नजर उतारने के लिए यूँ तो सैंकड़ों टोटके प्रयोग में लाये जाते है । किन्तु नजर उतारने में शाबर मंत्र अति शीघ्र प्रभावशाली होते है । शाबर मन्त्रों के चमत्कारों के विषय में तो आप जानते ही होंगे । आज आपके सामने “शाबर मंत्र द्वारा बुरी नजर का निबारण कैसे करे” उसके बारे में चर्चा करेंगे ….
Buri Nazar Utarne Ka Shabar Mantra :
बच्चों के साथ -साथ किसी भी व्यस्क व्यक्ति पर बुरी नजर लगने जैसे संकेत दिखाई देने पर आप इस शाबर मंत्र द्वारा उपचार करें । रोगी व्यक्ति को तुरंत ही आराम मिलने लगेगा : –
मंत्र : “ॐ नमो नजर जहाँ पद पीर न जानो ।
बोले छल सों अमृत बानी ।
कहो नजर कहाँ ते आई ।
यहाँ की ठौर तोहि कौन बताई ।
कौन जात तेरी , कहाँ ठाम ।
किसकी बेटी क्या तेरो नाम ।
कहाँ से उड़ी , कहाँ की जाया ।
अब ही बस कर ले तेरी माया ।
मेरी जात सुनो चितलाय ।
जैसी होय सुनाऊँ आय ।
तेलन ,तमोलन, चुहड़ी , चमारी ।
कायथनी, खतरानी , कुम्हारी ।
महतरानी, राजा की रानी ।
जाको दोष ताहि सिर पड़े ।
जाहर पीर नजर ते रक्षा करे ।
मेरी भक्ति, गुरु की शक्ति ।
फुरे मंत्र ईश्वरो वाचा ।।”
Buri Nazar Utarne Ka Shabar Mantra Vidhi :
उपरोक्त बुरी नजर निवारण मंत्र (Buri Nazar Utarne Ka Shabar Mantra) द्वारा रोगी के सिर से पैर तक (ऊपर से नीचे की ओर ) झाड़ा करें । झाड़ा देने के लिए आप मोर पंख या चाक़ू का प्रयोग कर सकते है । यदि मोर पंख द्वारा झाडा देते है तो ऐसे में कुछ मोर पंखों को इक्कठा करके एक झाड़ू बना ले और रोगी को उपरोक्त बुरी नजर निवारण मंत्र (Buri Nazar Utarne Ka Shabar Mantra) का उच्चारण करते हुए ऊपर से नीचे की ओर झाड़ा दे । चाक़ू द्वारा झाडा देने के लिए चाक़ू को रोगी के सिर से स्पर्श कराये और मंत्र का उच्चारण करें ।
किसी भी प्रकार की बुरी नजर उतारने में यह शाबर मंत्र चमत्कारिक प्रभाव दिखाता है । इस शाबर मंत्र का प्रयोग पूर्णतया सुरक्षित है इसीलिए आवश्यकता होने पर इस मंत्र का प्रयोग अवश्य करें ।
Read More : Buri Nazar Se Bachne Ka Upay
To know more about Tantra & Astrological services, please feel free to Contact Us :
ज्योतिषाचार्य प्रदीप कुमार (मो.) +91- 9438741641 {Call / Whatsapp}
जय माँ कामाख्या