Late Marriage Ke Jyotish Upay :
आजकल लड़के या लड़किया देर से विवाह करने लगे हैं । इसके कई कारण है । कारण पहला करियर बनाने के चक्कर में, दूसरा आर्थिक तंगी के चलते और तीसरा अनिर्णय की स्थित के चलते विवाह विलंब होने लगा । शास्त्र के अनुसार विवाह की उम्र 25 वर्ष होती है, लेकिन आजकल 30 या 53 में विवाह होने लगे हैं । फिर जब उम्र ज्यादा हो जाती है तो और भी कठिनाइयों का सामना करना होता है । विवाह करना चाहते हैं तो ये 5 उपाय (Late Marriage Ke Jyotish Upay) आजमाएं ।
1.यदि आप लड़की है और शादी में हो रही है देरी तो शुक्ल पक्ष के प्रथम सोमवार को प्रातः चांदी की एक ठोस गोली चांदी की ही चेन में पिरोकर उसे गंगा जल और कच्चे दूध से पवित्र करने के बाद धूप दीप दिखाएं और फिर शिवलिंग का स्पर्श कराने के बाद गले में धारण कर लें। इसके बाद वहां गरीबों को कुछ मीठा अवश्य खिलाएं ।
2. लड़के के शादी में हो रही है देरी तो शुक्ल पक्ष के प्रथम शुक्रवार को सूर्यास्त से पूर्व मिट्टी के कुल्हड़ में मशरूम ऊपर तक भर कर ढक्कन लगा कर किसी भी धार्मिक स्थान, मंदिर या मस्जिद में दान कर आएं ।
3. लड़के के विवाह में विलंब हो रहा है तो शुक्रवार के दिन किसी सुनासान जगह पर दोपहर में एक नीला फूल गाड़ दें। गाड़ने के लकड़ी से गड्डा खोदें और उस लकड़ी को वहीं छोड़ आएं ।
4. विवाह में आ रही बाधा को दूर करना चाहते हैं तो 36 लौंग और 6 कर्पूर के टुकड़े लें, इसमें हल्दी और चावल मिलाकर इससे मां दुर्गा को आहुति दें। इसके साथ विभिन्न रंगों से स्त्रियों की तस्वीरें और महिलाओं को लाल रंग से पुरुषों की तस्वीर सफेद कागज पर रोजाना तीन महीने तक एक एक बनानी चाहिए ।
5.लड़कियों को विवाह हेतु गुरुवार का व्रत रखना चाहिए और लड़कों को शुक्रवार का व्रत रखना चाहिए ।
नोट- यह उपाय जानकारी हेतु ही है। किसी योग्य विशेषज्ञ से अपनी कुंडली को दिखाकर ही उपरोक्त उपाय (Late Marriage Ke Jyotish Upay) कर सकते हैं ।
हर समस्या का स्थायी और 100% समाधान के लिए संपर्क करे (मो.) +91- 9438741641 {Call / Whatsapp}
जय माँ कामाख्या