Badha Nivaran Ke Saral Upay

मंत्र : ” सर्वबाधा विनिर्मुक्तो धन – धान्य सुतान्वित:
   मनुष्यो मत्प्रसादेन भविष्यति न संशय: “
1) Badha Nivaran Ke Saral Upay For Marriage :
36 लौंग और 6 कपूर के टुकड़े लें, इसमे हल्दी और चावल मिलाकर इससे माँ दुर्गा को आहुति दें ।
2.Santan Prapti Me Badha
अगर आपको संतान प्राप्ति नहीं हो रही है तो आप लौंग और कपूर में अनार के दाने मिला कर माँ दुर्गा को आहुति दे जरुर लाभ होगा ।
3.Business Thap Ho Gaye To :
अगर आप का कारोबार ठीक से नहीं चल रहा है तो दूर करने के लिये लौंग और कपूर में अमलताश के फूल मिलाये, अगर अमलताश नहीं है तो कोई भी पीला फूल मिलाये माँ दुर्गा को आहुति दें ।
4.Videsh Yatra Me Dikkat Ke Saral Upay
जिन लोगों की विदेश यात्रा में कठिनाई या बाधा आ रही है वो मूली के टुकड़ों को हवन सामग्री में मिला लें और हवन करें ।
5.Health Issues Keliye Badha Nivaran Ke Saral Upay
अगर किसी को स्वास्थ्य सम्बन्धी परेशानी हो तो 152 लौंग और 42 कपूर के टुकड़े ले लें इसमे नारियल की गिरी सहद और मिश्री मिला ले इससे हवन करें ।
6. Wealth Problem Related Badha Nivaran Ke Saral Upay
सम्पति सम्बन्धी बाधाओं को दूर करने के लिये लौंग और कपूर में गुड और खीर मिलाकर माँ दुर्गा को आहुति दे।
7.Negative Energy Related Badha Nivaran Ke Saral Upay
अगर आप भूत-प्रेत के साये में है : 152 लौंग लीजिये। 42 कपूर के टुकड़े लेकर उसमे जटामाशी मिलाकर माँ दुर्गा को आहुति दें।
सरसो के तेल में सिके गेहूं के आटे व पुराने गुड़ से तैयार सात पूए, सात मदार (आक) के फूल, सिंदूर, आटे से तैयार सरसो के तेल का दीपक, पत्तल या अरण्डी के पत्ते पर रखकर शनिवार की रात में किसी चौराहे पर रख कर कहें -‘हे मेरे दुर्भाग्य तुझे यहीं छोड़े जा रहा हूं कृपा करके मेरा पीछा ना करना।’ सामान रखकर पीछे मुड़कर न देखें ।
8. Badha Nivaran Ke Saral Upay For All Problem
एक तांबे के पात्र में जल भर कर उसमें थोडा सा लाल चंदन मिला दें ! उस पात्र को सिरहाने रख कर रात को सो जांय ! प्रातः उस जल को तुलसी के पौधे पर चढा दें ! धीरे-धीरे परेशानी दूर होगी ।
9.Bad Luck Remedies :
बनता काम बिगडता हो, लाभ न हो रहा हो या कोई भी परेशानी हो तो : हर मंगलवार को हनुमान जी के चरणों में मीठी बूंदी चढा कर उसी प्रशाद को मंदिर के बाहर गरीबों में बांट दें ।
10.Baccho Ke Padhai Me Badha Nivaran Ke Saral Upay :
बच्चों का पढ़ाई में मन न लगता हो, बार-बार फेल हो जाते हों, तो – शुक्ल पक्ष के पहले बृहस्पतिवार को सूर्यास्त से ठीक आधा घंटा पहले बड़ के पत्ते पर पांच अलग-अलग प्रकार की मिठाईयां तथा दो छोटी इलायची पीपल के वृक्ष के नीचे श्रद्धा भाव से रखें और अपनी शिक्षा के प्रति कामना करें । पीछे मुड़कर न देखें, सीधे अपने घर आ जाएं । इस प्रकार बिना क्रम टूटे तीन बृहस्पतिवार करें । यह सरल तंत्र टोटके माता-पिता भी अपने बच्चे के लिये कर सकते हैं ।
11. Badha Mukti Ke Liye Tantra Totke
सिन्दूर लगे हनुमान जी की मूर्ति का सिन्दूर लेकर सीता जी के चरणों में लगाएँ । फिर माता सीता से एक श्वास में अपनी कामना निवेदित कर भक्ति पूर्वक प्रणाम कर वापस आ जाएँ । इस प्रकार कुछ दिन करने पर सभी प्रकार की बाधाओं का निवारण होता है ।
किसी शनिवार को, यदि उस दिन `सर्वार्थ सिद्धि योग’ हो तो अति उत्तम सांयकाल अपनी लम्बाई के बराबर लाल रेशमी सूत नाप लें । फिर एक पत्ता बरगद का तोड़ें । उसे स्वच्छ जल से धोकर पोंछ लें । तब पत्ते पर अपनी कामना रुपी नापा हुआ लाल रेशमी सूत लपेट दें और पत्ते को बहते हुए जल में प्रवाहित कर दें । इस सरल बाधा निवारण के सरल उपाय (Badha Nivaran Ke Saral Upay) से सभी प्रकार की बाधाएँ दूर होती हैं और कामनाओं की पूर्ति होती है ।
प्रत्येक प्रकार के संकट निवारण के लिये भगवान गणेश की मूर्ति पर कम से कम 21 दिन तक थोड़ी-थोड़ी जावित्री चढ़ावे और रात को सोते समय थोड़ी जावित्री खाकर सोवे । यह प्रयोग 21, 42, 64 या 84 दिनों तक करें ।
आटा पिसते समय उसमें 100 ग्राम काले चने भी पिसने के लियें डाल दिया करें तथा केवल शनिवार को ही आटा पिसवाने का नियम बना लें। शनिवार को खाने में किसी भी रूप में काला चना अवश्य ले लिया करें ।
संध्या समय सोना, पढ़ना और भोजन करना निषिद्ध है । सोने से पूर्व पैरों को ठंडे पानी से धोना चाहिए, किन्तु गीले पैर नहीं सोना चाहिए । इससे धन का क्षय होता है ।
12. Mental Distress Badha Nivaran Ke Saral Upay :
मानसिक परेशानी दूर करने के लिए रोज़ हनुमान जी का पूजन करे व हनुमान चालीसा का पाठ करें, प्रत्येक शनिवार को शनि को तेल चढायें, अपनी पहनी हुई एक जोडी चप्पल किसी गरीब को एक बार दान करें ।

हर समस्या का स्थायी और 100% समाधान के लिए संपर्क करे (मो.) +91- 9438741641 {Call / Whatsapp}

जय माँ कामाख्या

Feeling lost or need direction in life? Aghor Tantra - The Best Astrological Service Center in India offers the guidance you need. Their consultations provide clarity, solutions, and a truly life-altering experience.

Sharing Is Caring:

Leave a Comment