राशि अनुसार करें औषधि युक्त स्नान

Raashi Anusaar Karein Aushadhi Yukt Snan :

Aushadhi Yukt Snan (Mesh Rashi)
मंगल प्रधान होने के कारण इस राशि के व्यक्तियों को पानी में बिल्वपत्र के वृक्ष की छाल और चंदन का चूर्ण डाल कर स्नान करना चाहिए । यह राशि लोग हलदी, चन्दन, केशर युक्त जल से स्नान बेहद लाभदायक रहेगा ।
Aushadhi Yukt Snan (Vrish Rashi)
वृष राशि शुक्र होने के कारण सुगंधित कपूर काचरी, इलायची, चन्दन की थोड़ी सी मात्रा पानी में डाल कर स्नान करना चाहिए । यह राशि के लोग केलिये नीम, तुलसी , कपूर युक्त जल से स्नान करना बेहद लाभदायक रहेगा ।
Aushadhi Yukt Snan (Mithun Rashi)
मिथुन राशि के जातक बुध ग्रह से प्रभावित होते हैं अतः बुध को प्रसन्न करने के लिए गाय का गोबर जल से स्पर्श कर के स्नान करना चाहिए । हरिताकी , बिभिताकी और आमलकी युक्त जल से मिथुन राशि के लोग को स्नान कर सकते है।
Aushadhi Yukt Snan (Kark Rashi)
कर्क राशि वाले व्यक्ति चन्द्र ग्रह से प्रभावित होते हैं । इनको अपने स्नान के जल मे सफेद चंदन की थोड़ी सी मात्रा मिला कर स्नान करना चाहिए ।चन्दन , लोध्र और केशर युक्त जल इनके लिए शुभ परिणाम दायक रहेगा ।
Aushadhi Yukt Snan (Singh Rashi)
सिंह राशि वाले जातक सूर्य ग्रह से प्रभावित होते हैं । आपको स्नान के जल में लाल पुष्प और केसर डाल कर स्नान करना चाहिए और सूर्य नमस्कार और सूर्य मुद्रा रोज करना चाहिए ।
Aushadhi Yukt Snan (Kanya Rashi)
कन्या राशि बुध ग्रह से प्रभावित होने के कारण से पन्ना रत्न या विधायरा की जड़ के जल से स्नान करने से बुध ग्रह का प्रभाव पड़ेगा । हलदी , नीम और तुलसी युक्त जल कन्या राशि केलिए शुभदायक है ।
Aushadhi Yukt Snan (Tula Rashi)
यह राशि शुक्र प्रधान है । ऐश्वर्य एंव धन की प्राप्ति के लिए आपको मोगरे के पुष्प, गुलाब जल व चांदी को जल में डाल कर स्नान करना चाहिए । गुलाब जल , चन्दन पाउडर और गुलाब फुल युक्त स्नान आपके लिए बेहद लाभदायी रहेगा ।
Aushadhi Yukt Snan (Brischak Rashi)
जलतत्व की राशि होने से आपको लाल गुलाब, मुंगा रत्न डालकर उस जल से स्नान करना चाहिए । मुंगा न मिलने पर इस रंग के पुष्प ले सकते हैं । इस राशि केलिए लौंग, इलायची, डालचिन मिश्रण युक्त जल से रोज स्नान करना उचित रहेगा।
Aushadhi Yukt Snan (Dhanu Rashi)
गुरु की राशि होने से मालती के फूल या हल्दी मिले जल से स्नान करने से गुरु का शुभ प्रभाव मिलता है । हल्दी , चन्दन , केशर युक्त जल से धनु राशि के लोग स्नान करना अतिउत्तम रहेगा ।
Aushadhi Yukt Snan (Makar rashi)
शनि ग्रह की प्रसन्नता के लिए स्नान के जल में काले तिल, काले उड़द जल में डालकर उपयोग करना चाहिए । तिल, नीम और तुलसी मिश्रण युक्त जल से मकर राशि के लोग रोज स्नान करना चाहिए ।
Aushadhi Yukt Snan (Kumbh Rashi)
राशि स्वामी शनि होने से आपको शमी वृक्ष की लकडी, बिच्छुआ की जड़, तेलिया उड़द पानी में डालकर स्नान करना शुभ रहेगा । गंगाजल , तुलसी , नीम युक्त जल से रोज स्नान करना चाहिए ।
Aushadhi Yukt Snan (Meen Rashi)
जलतत्व प्रधान राशि होने से सुख, समृद्धि एंव ऐश्वर्य प्राप्ति के लिए जल में मोगरे के फूल, पीली सरसो, गेंदे के पुष्प को डाल कर स्नान करने से गुरु के शुभ प्रभाव मिलते हैं । हल्दी ,चन्दन और केशर युक्त जल मीन राशि के लोग केलिए बेहद लाभदायक साबित होगा ।

हर समस्या का स्थायी और 100% समाधान के लिए संपर्क करे (मो.) 9438741641 {Call / Whatsapp}

जय माँ कामाख्या

Leave a Comment