Magical Gunja Remedies in Tantra Shastra

आजकल की जीबनशैली और नाना समस्या से हम सब जडित हैं और इसका प्रभाब डायरेक्ट हमारा ऊपर ही पड रहा है । इसका परिणाम भी आगे भयाबह रूप लेकर घर बाहर कई समस्या बना देता है , जिससे बचना मुस्किल नही नामुनकिन भी बन जाता है । इस लेख में , हम गुंजा के कुछ गुप्त चमत्कारी उपाय (Gunja Remedies) के बारे में चर्चा करने जा रहे हैं । जिसका उपयोग करके आप अपना जीबन को बेहतर बना सकते हो ।
गुंजा या रत्ती लता जाति की एक वनस्पति है । शिम्बी के पक जाने पर लता शुष्क हो जाती है । गुंजा के फूल सेम की तरह होते हैं । शिम्बी का आकार बहुत छोटा होता है, परन्तु प्रत्येक में 4-5 गुंजा बीज निकलते हैं अर्थात सफेद में सफेद तथा रक्त में लाल बीज निकलते हैं । अशुद्ध फल का सेवन करने से विसूचिका की भांति ही उल्टी और दस्त हो जाते हैं । इसकी जड़े भ्रमवश मुलहठी के स्थान में भी प्रयुक्त होती है।
इसको चिरमिटी, धुंघची, रत्ती आदि नामों से जाना जाता है । इसे आप सुनारों की दुकानों पर देख सकते हैं । इसका वजन एक रत्ती होता है, जो सोना तोलने के काम आती है । यह तीन रंगों में मिलती है। सफेद गुंजा का प्रयोग तंत्र तथा उपचार में होता है, न मिलने पर लाल गुंजा भी प्रयोग में ली जा सकती है । गुंजा में काली गुंजा को दुर्लभ मानी जाती है।
गुंजा के बहुत चमत्कारी उपाय (Gunja Remedies) अनेक तांत्रिक कार्यों में होता है यह एक लता का बीज होता है जो लाल रंग का होता हैसफ़ेद और काले रंग की गुंजा भी मिल सकती है काली गुंजा बहुत दुर्लभ होती है और वशीकरण के कार्यों में गुंजा रामबाण की तरह काम करती है गुंजा के बीजों के अलावा उसकी जड़ को बहुत उपयोगी मन गया है गुंजा की महिमा कुछ इस प्रकार है –

White Gunja Mala Benefits :

मानसिक शांति प्राप्ति के लिए सफ़ेद गुंजा की माला को धारण किया जाता है । चंद्रमा की कृपा दृष्टि होने के कारण यह चन्द्र देव के गुणों को प्राप्त कर मन को शीतल करती है। इसके अलावा इसका प्रयोग (Gunja Remedies) धन की प्राप्ति के लिए भी किया जाता है। धन आगमन के मार्ग प्रशस्त होते हैं और धन से संबंधित परेशानियां दूर होती हैं। कर्ज से मुक्ति मिलती है। सफ़ेद गुंजा का प्रयोग आयुर्वेद में औषधी के रूप मंग किया जाता है।

Red Gunja Mala Benefits :

लाल गुंजा हर जगह देखने को मिलता है हर तरह की बाधाओं से बचने के लिए लाल गुंजा को जादातर प्रयोग में लाया जाता है और इसका सरल उपाय भी कई प्रकार का है । इसे अपने पास रखने से व्यक्ति को किसी भी तरह की शारीरिक हानि नहीं होती है । इसके प्रभाव से भाग्य में वृद्धि होती है।

Black Gunja Mala Benefits :

जीवन में परेशानियां तो चलती रहती हैं लेकिन कुछ विपत्तियां ऐसी होती हैं जिनसे जान का खतरा होता है । ऐसी विपत्ति से बचाने कार्य करती है काली गुंजा । आप चाहें तो इसे माला के रूप में भी प्रयोग कर सकते हैं । पति–पत्नी के बीच परस्पर संबंधो में प्रगाढ़ता लाने के लिए इस गुंजा का प्रयोग किया जाता है, इसके प्रयोग से पति–पत्नी के बीच प्रेम बढ़ता है और वैवाहिक जीवन सुखमय बनता है ।

Combination Of Red & White Gunja :

इन दानों में धन को आकर्षित करने की अपार शक्ति होती है । लाल और सफेद का मेल होना इसे और भी ज्यादा शक्तिशाली बनाता है । अगर आप कर्ज से परेशान हैं तो , आपको लाल और सफ़ेद गुंजा इस दोनों की माला से मां लक्ष्मी के मंत्रों का जाप करना चाहिए । इस माला के दानों में धन को आकर्षित करने की चुंबकीय शक्ति होती है इसलिए अगर आप इस माला से मां लक्ष्मी का ध्यान करेंगें तो आपको शीघ्र ही धन का लाभ होगा । जीवन सुखमय होगा ।
नौकरी नहीं मिल रही है और इस वजह पैसों की तंगी हो रही है तो आपको लाल और सफेद गुंजा माला का प्रयोग करने से लाभ होगा। धन और नौकरी के मार्ग प्रशस्त करेगी।

Gunja Remedies For Bride-Groom

विवाह के समय लाल गुंजा वर के कंगन में पिरोकर पहनायी जाती है । यह तंत्र का एक प्रयोग है, जो वर की सुरक्षा, समृद्धि, नजर–दोष निवारण एवं सुखद दांपत्य जीवन के लिए है। गुंजा की माला आभूषण के रूप में पहनी जाती है । भगवान श्री कृष्ण भी गुंजामाला धारण करते थे । पुत्र की चाह वाली स्वस्थ स्त्री, शुभ नक्षत्र में गुंजा की जड़ को ताबीज में भरकर कमर में धारण करें । ऐसा करने से स्त्री पुत्र लाभ करती है।

Gunja Remedies For Vidveshan :

किसी दुष्ट, पर–पीड़क, गुण्डे तथा किसी का घर तोड़ने वाले के घर में लाल गुंजा – रवि या मंगलवार के दिन इस कामना के साथ फेंक दिये जाये – ‘हे गुंजा ! आप मेरे कार्य की सिद्धि के लिए इस घर–परिवार में कलह (विद्वेषण) उत्पन्न कर दो‘ तो आप देखेंगे कि ऐसा ही होने लगता है।

Gunja Remedies For Poision Removal :

गुंजा की जड़ धो–सुखाकर रख ली जाये। यदि कोई व्यक्ति विष–प्रभाव से अचेत हो रहा हो तो उसे पानी में जड़ को घिसकर पिलायें। इसको पानी में घिस कर पिलाने से हर प्रकार का विष उतर जाता है।

Gunja Remedies For Respect/ Honor

शुद्ध जल (गंगा का, अन्य तीर्थों का जल या कुएं का) में गुंजा की जड़ को चंदन की भांति घिसें । अच्छा यही है कि किसी ब्राह्मण या कुंवारी कन्या के हाथों से घिसवा लें । यह लेप माथे पर चंदन की तरह लगायें । ऐसा व्यक्ति सभा–समारोह आदि जहां भी जायेगा, उसे वहां विशिष्ट सम्मान प्राप्त होगा।

Gunja Remedies For Progeny/ Son :

पुत्र की चाह वाली स्वस्थ स्त्री, शुभ नक्षत्र में गुंजा की जड़ को ताबीज में भरकर कमर में धारण करें । ऐसा करने से स्त्री पुत्र लाभ प्राप्त करती है।

Gunja Remedies For Enemy Control :

गुंजा–मूल (जड़) को किसी स्त्री के मासिक स्राव में घिस कर आंखों में सुरमे की भांति लगाने से शत्रु उसकी आंखों को देखते ही भाग खड़े होते हैं।

Gunja Remedies For Paranormal Vision :

भूत–प्रेतादि शक्तियों के दर्शन करने के लिए मजबूत हृदय वाले व्यक्ति, गुंजा मूल को रवि–पुष्य योग में या मंगलवार के दिन– शुद्ध शहद में घिस कर आंखों में अंजन (सुरमा/काजल) की भांति लगायें तो भूत, चुडैल, प्रेतादि के दर्शन होते हैं ।

Knowledge & Wisdom Enhancing Gunja Remedies :

गुंजा–मूल को बकरी के दूध में घिसकर हथेलियों पर लेप करे, रगड़े कुछ दिन तक यह प्रयोग करते रहने से व्यक्ति की बुद्धि, स्मरण–शक्ति तीव्र होती है, चिंतन, धारणा आदि शक्तियों में प्रखरता व तीव्रता आती है।

Gunja Remedies For Seeing Hidden Treasure :

अंकोल या अंकोहर के बीजों के तेल में गुंजा–मूल को घिस कर आंखों पर अंजन की तरह लगायें। यह प्रयोग रवि–पुष्य योग में, रवि या मंगलवार को ही करें। इसको आंजने से पृथ्वी में गड़ा खजाना तथा आस पास रखा धन दिखाई देता है।

Gunja Remedies For Enemy Problem :

काले तिल के तेल में गुंजामूल को घिस कर, उस लेप को सारे शरीर में मल लें। ऐसा व्यक्ति शत्रुओं को बहुत भयानक तथा सबल दिखाई देगा। फलस्वरूप शत्रुदल चुपचाप भाग जायेगा।

Gunja Remedies For Leprosy :

गुंजा मूल को अलसी के तेल में घिसकर लगाने से कुष्ठ (कोढ़) के घाव ठीक हो जाते हैं।

Gunja Remedies For Vision Problem :

गुंजा–मूल को गंगाजल में घिसकर आंखों मे लगाने से आंसू बहुत आते हैं । देशी घी (गाय का) में घिस कर लगाते रहने से इन दोनों प्रयोगों से अंधत्व दूर हो जाता है।

Vashikaran With Gunja Remedies :

१. आप जिस व्यक्ति का वशीकरण करना चाहते हों उसका चिंतन करते हुए मिटटी का दीपक लेकर अभिमंत्रित गुंजा के ५ दाने लेकर शहद में डुबोकर रख दें इस प्रयोग से शत्रु भी वशीभूत हो जाते हैं यह प्रयोग ग्रहण काल, होली, दीवाली, पूर्णिमा, अमावस्या की रात में यह प्रयोग में करने से बहुत फलदायक होता है
 
२. गुंजा के दानों को अभिमंत्रित करके जिस व्यक्ति के पहने हुए कपड़े या रुमाल में बांधकर रख दिया जायेगा वह वशीभूत हो जायेगा जब तक कपड़ा खोलकर गुंजा के दाने नहीं निकले जायेंगे वह व्यक्ति वशीकरण के प्रभाव में रहेगा
 
३. जिस व्यक्ति को नजर बहुत लगती हो उसको गुंजा का ब्रासलेट कलाई पर बांधना चाहिए किसी सभा में या भीड़ भाड़ वाली जगह पर जाते समय गुंजा का ब्रासलेट पहनने से दूसरे लोग प्रभावित होते हैं
 
४. गुंजा की माला गले में धारण करने से सर्वजन वशीकरण का प्रभाव होता है
काली गुंजा की विशेषता है कि जिस व्यक्ति के पास होती है, उस पर मुसीबत पड़ने पर इसका रंग स्वतः ही बदलने लगता है ।
To know more about Tantra & Astrological services, please feel free to Contact Us :
ज्योतिषाचार्य प्रदीप कुमार (Mob) +91-9438741641 (Call/ Whatsapp)

Acharya Pradip Kumar is renowned as one of India's foremost astrologers, combining decades of experience with profound knowledge of traditional Vedic astrology, tantra, mantra, and spiritual sciences. His analytical approach and accurate predictions have earned him a distinguished reputation among clients seeking astrological guidance.

Sharing Is Caring:

Leave a Comment