ख्वाजा हाजरात चेटक मंत्र प्रयोग

Khwaaja Haazrat Chetak Mantra Prayog :

Khwaaja Haazrat Chetak Mantra :

“ख्वाजा खिज्र जिन्द पीर मैदर मादर दस्तगीर मदत मेरा पीरान् पीर करो घोड़े पर भीड़ चढो हजरत पीर हाजर सो हाजर ।” (इति मंत्र: )।

Khwaaja Haazrat Chetak Mantra Bidhan :

प्रतिदिन उल्टी माला से १०८ ख्वाजा हाजरात मंत्र (Khwaaja Haazrat Chetak Mantra) जप करें । लौंग, इलायची और लोहबान की धूप देबे तो २१ दिन में सिद्ध होबे । पश्चात जब चढ़ाना हो तो प्रात: आठ बजे से पाहिले लडके को पबित्र करके बैठायें । लडके के नख में स्याही या कज्जल लगा दें और आपका मुख देखने को कहें । आप उसके आगे बैठकर ख्वाजा हाजरात मंत्र (Khwaaja Haazrat Chetak Mantra) पढ़े और धूप देते रहें ।

पहले मैदान दिखाई देगा उस वक्त लड़का कहें कि “मुख दिखना बंद होकर चौगान हो जाबे” तो चौगान हो जायेगा । फिर लड़का कहें कि “दो जने आओ” जब दो आ जाबे तब कहे “दो और आबो” दो और भी आ जाबें उस वक्त कहे कि “दो और भी आबो” इसी तरह ४ चार बार कहें । जब आठ आदमी आ जाबें उस वक्त कहे कि “झाड़ूबाले को बुलाकर झाड़ू लगबाबो” झाड़ू लग जाने के बाद कहे कि “भिरती को बुलाकर छिड़काब कराबो” छिड़काब हो जाने के बाद कहें कि “फर्श बिछाबो” फर्श बिछ जाने पर कहे कि “दो कुरसी और तख़्त मंगाबो” तख़्त आने पर कहें कि “तख़्त पर गद्दी बिछाबो” गद्दी बिछ जाने पर कहें कि “पीरान् पीर साहब से जाकर हमारी अर्ज गुजराबो कि आपका अमुक भक्त आपको याद करता है सो मुन्शी साहब को संग लेकर कृपा कर पधारो” जब आदमी जाबे और पीर साहब पधारें उस वक्त मुन्शी से कहे कि “भोग पीरान् पीर साहब की नजर करे” भोग, इलायची, इत्र सब देबें ।

फिरे मुन्शी से कहें कि “पीरान् पीर साहब से हमारी अर्ज करो कि अमुक भक्त आपका फलाना काम पूछता है” अत्तर मिलेगा यदि लड़का उत्तर को समझ जाबे तो ठीक कहे, नहीं समझो तो मुन्शी से कहे कि “मै नहीं समझा अमुक भाषा में मुझको लिखकर दिखाबो” तो मुन्शी लिखकर दिखायेगा इसी प्रकार जो कुच्छ पूछना हो पूछ लेबे ।

दूसरों तथा स्वयं की सुख –शान्ति चाहने बालों के लिए ही यह दिया गया है । इसमें दिए गये यंत्र, मंत्र तथा तांत्रिक साधनों को पूर्ण श्रद्धा तथा बिश्वास के साथ प्रयोग करके आप अपार धन –सम्पति, पुत्र –पौत्रादि, स्वास्थ्य –सुख तथा नाना प्रकार के लाभ प्राप्त करके अपने जीबन को सुखी और मंगलमय बना सकते हैं ।

Our Facebook Page Link
तंत्राचार्य प्रदीप कुमार : +91-9438741641 (Call /Whatsapp)

Feeling lost or need direction in life? Aghor Tantra - The Best Astrological Service Center in India offers the guidance you need. Their consultations provide clarity, solutions, and a truly life-altering experience.

Sharing Is Caring:

Leave a Comment