Mandir (मंदिर) में पूजा के लिए जाएं तो अंदर घुसने से पहले घंटी बजाने का नियम है । इसकी वजह सिर्फ धार्मिक नहीं, वैज्ञानिक भी है ।
बताया जाता है कि जब घंटी बजाई जाती है तो वातावरण में कंपन पैदा होता है और यह वायुमंडल के कारण काफी दूर तक जाती है । इस कंपन का फायदा यह है कि इसके क्षेत्र में आने वाले सभी जीवाणु, विषाणु और सूक्ष्म जीव आदि नष्ट हो जाते हैं और वातावरण शुद्ध हो जाता है ।
यानी जिन स्थानों पर घंटी बजने की आवाज नियमित आती है वहां का वातावरण हमेशा शुद्ध और पवित्र बना रहता है । इससे नकारात्मता दूर होने के साथ ही धनवर्षा भी होती है ।
4 वजहें जिसके लिए बजानी चाहिए मंदिर (Mandir) में घंटी :
1. माना जाता है कि घंटी बजाने से मंदिर (mandir) में स्थापित देवी-देवताओं की मूर्तियों में चेतना जागृत होती है जिसके बाद उनकी पूजा और आराधना अधिक फलदायक और प्रभावशाली बन जाती है ।
2. घंटी की कर्णप्रिय ध्वनि मन-मस्तिष्क को अध्यात्म भाव की ओर ले जाने का सामर्थ्य रखती है । सुबह और शाम जब भी मंदिर में पूजा या आरती होती है तो एक लय और विशेष धुन के साथ घंटियां बजाई जाती हैं । इससे शांति और दैवीय उपस्थिति की अनुभूति होती है ।
3. जब सृष्टि का प्रारंभ हुआ, तब जो नाद (आवाज) गूंजी थी वही आवाज घंटी बजाने पर भी आती है । घंटी इसी नाद का प्रतीक मानी जाती है । यही नाद ‘ओंकार’ के उच्चारण से भी जागृत होता है ।
4. मंदिर के बाहर लगी घंटी या घंटे को काल का प्रतीक भी माना गया है । मान्यताओं में प्रलय से बचने के लिए घंटी बजाना बताया गया है ।
वहीं मंदिर (Mandir) में एक नहीं, 4 प्रकार की घंटियां होती हैं ये हैं –
1. गरुड़ घंटी: यह छोटी घंटी होती है जिसे एक हाथ से बजाया जा सकता है ।
2. द्वार घंटी: मध्यम आकार की घंटी जो द्वार पर लटकी होती है ।
3. हाथ घंटी: पीतल की ठोस एक गोल प्लेट की तरह होती है जिसको लकड़ी के एक गद्दे से ठोककर बजाते हैं ।
4. घंटा: यह बहुत बड़ा होता है और इसे बजाने पर आवाज कई किलोमीटर तक जाती है ।
हर समस्या का स्थायी और 100% समाधान के लिए संपर्क करे (मो.) 9438741641 {Call / Whatsapp}
जय माँ कामाख्या