मंगलवार (mangalwar) को शास्त्रों में अत्यधिक क्रूर वार माना गया है । मंगल को सभी शास्त्रों में क्रूर व रक्तपात का ग्रह माना गया है। मंगल का लाल रंग मृत्यु व खून-खराबे को संबोधित करता है । धार्मिक शास्त्रों में मंगलवार के दिन कुछ काम करने की मनाही है जिनसे व्यक्ति की सेहत और उसका भाग्य प्रभावित होता है ।
ऐसे में अगर मंगलवार (mangalwar) के दिन इन कामों को किया जाए तो व्यक्ति का भाग्य उसका साथ छोड़ देता है ।
अगर किसी व्यक्ति द्वारा मगलवार के दिन पशु बलि दी जाती है तो इससे व्यक्ति की संतान पर बुरा प्रभाव पड़ता है ।
जो व्यक्ति मगलवार के दिन मुर्गा इत्यादि पक्षियों को मारकर खाते हैं उनकी बुद्धि भ्रमित हो जाती है ।
जो लोग मगलवार के दिन मछली खाते हैं उनसे लक्ष्मी जी सदा दूर रहती हैं । वे चाहकर भी पैसे जोड़ नहीं पाते हैं । व्यर्थ के कार्यों में उनका पैसा पानी की तरह बहता है ।
मगलवार के दिन शराब पीने से व्यक्ति का स्वभाव उग्र हो जाता है । जिससे उसके सोचने समझने की शक्ति क्षीण हो जाती है ।
मगलवार के दिन झगड़ा करने से व्यक्ति का पराक्रम घटता है और उसकी जगहंसाई होती है ।
मगलवार के दिन मांस का सेवन करने से व्यक्ति के परिवार का नाश होता है ।
हर समस्या का स्थायी और 100% समाधान के लिए संपर्क करे (मो.) 9438741641 {Call / Whatsapp}
जय माँ कामाख्या