Meen Rashi Ke Logon Ke Bare Me Kuchh Khaas Baatein :
मीन – दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची
राशि स्वरूप – मछली जैसा
राशि स्वामी – बृहस्पति
मीन राशि (Meen Rashi) का चिह्न मछली है। मीन राशि वाले मित्रपूर्ण व्यवहार के कारण अपने कार्यालय व आस – पड़ोस में अच्छी तरह से जाने जाते हैं। ये कभी अति मैत्रीपूर्ण व्यवहार नहीं करते हैं। इनका व्यवहार बहुत नियंत्रित रहता है। ये आसानी से किसी के विचारों को पढ़ सकते हैं। मीन राशि का स्वामी गुरु है और इसके कारक ग्रह सूर्य, मंगल और गुरु माने गए हैं। मीन लग्न की बाधक राशि वृषभ तथा बाधक ग्रह शुक्र है। जातक को दुर्घटनाओं से सावधान रहना चाहिए। वाहन पर सवारी करते और स्वयं चलते समय उन्हें सजगता बरतनी चाहिए।
1- इस राशि वालों का चरित्र सरल और ईमानदार होता है। जातक कुटिल राजनीति से दूर ही रहते हैं। जातक न तो धोखा देना पसंद करते हैं , न ही धोखा खाना पसंद करते हैं। अगर कोई इनके साथ धोखा करता भी है तो ये उसे क्षमा कर देते हैं । हां, अति हो जाने पर वे अपने शत्रु पर आघात कर बैठते हैं जो शत्रु के लिए हानिकारक सिद्ध हुआ करता है । इन्हें ऐसा मित्र रखना चाहिए जो इनके क्रोध की आदतों पर अंकुश करना जानता है । ऐसे मित्र का आदर – सम्मान करें , उसके साथ प्रेमपूर्ण व्यवहार करें।
2- जातक चरम शिखर पर पहुंचने के लिए बेचैन रहते हैं। अपनी इसी इच्छाशक्ति के कारण ये लोग काफी लोकप्रिय हो जाते हैं। जल तत्व प्रधान इस राशि के व्यक्ति पढ़ने – लिखने में बहुत चतुर होते हैं और एक साथ कई काज में निपुण होते हैं । इस राशि के लोगों की बातचीत का ढंग बहुत अच्छा होता है । इन लोगों का पारिवारिक जीवन तो अच्छा होता है , लेकिन बचपन में धक्का लगने के कारण विचलित हो जाते हैं ।
3- जातक अपने कार्य की आलोचना भी करते रहते हैं। इससे इनके विचारों में परिवर्तन भी होता है। इस राशि वाले अपने स्वाभिमान को बरकरार रखते हुए अपने ध्येय को शीघ्र प्राप्त करने के लिए उतावले होते हैं । प्रायः जातक विलासप्रिय एवं साहित्य , कला में विशेष रूप से निपुण होते हैं। इस राशि वालों में स्वाभिमान की भावना बहुत प्रबल होती है। जातक अपने आपको पतन से बचाते रहते हैं। जातक किसी विशेष भावना से प्रेरित होकर कार्य करते हैं।
4- जातक अपनी ओर से उदारतापूर्ण व संवेदनाशील होते हैं और व्यर्थ का दिखावा व चालाकी को बिल्कुल नापसंद करते हैं। एक बार किसी पर भी भरोसा कर लें तो यह हमेशा के लिए होता है, इसीलिये आप आपने मित्रों से अच्छा भावनात्मक संबंध बना लेते हैं। जातक दार्शनिक भी होते हैं, साहस के साथ स्पंष्टस बोलने वाले और विचारशील होते हैं। अपनी सज्ज नता के कारण जिंदगी में सफलताओं के कई मौके गंवा बैठते हैं। जातक को प्राय: गैस संबंधी शिकायत होती है।
5- अधिकांशतः जातक प्रायः सौंदर्य और रोमांस की दुनिया में रहते हैं। कल्पनाशीलता बहुत प्रखर होती है । अधिकतर व्यक्ति लेखन और पाठन के शौकीन होते हैं। आपको नीला, सफेद और लाल रंग आकर्षित करते हैं । आपकी स्तरीय रुचि का प्रभाव आपके घर में देखने को मिलता है। आपका घर आपकी जिंदगी में बहुत महत्वपूर्ण स्थान रखता है । धन को बहुत देखभाल कर खर्च करते हैं । आपके अभिन्न मित्र मुश्किल से एक या दो ही होते हैं । जिनसे ये अपने दिल की सभी बातें कह सकते हैं । ये विश्वासघात के अलावा कुछ भी बर्दाश्त कर सकते हैं ।
6- मीन राशि के लड़के भावुक हृदय व पनीली आंखों वाले होते हैं । अपनी बात कहने से पहले दो बार सोचते हैं । आप जिंदगी के प्रति काफी लचीला दृष्टिकोण रखते हैं। अपने कार्य क्षेत्र में अपनी पहचान बनाने के लिये परिश्रम करते हैं । आपको बुद्धिमान और हंसमुख लोग पसंद हैं । आप बहुत संकोचपूर्वक ही किसी से अपनी बात कह पाते हैं। आप एक कोमल व भावुक स्वभाव के व्यक्ति हैं । आप पत्नी के रूप में गृहणी को ही पसंद करते हैं ।
7- इस राशि वाले खुद घरेलू कार्यों में दखलंदाजी नहीं करते हैं, न ही आप अपनी व्यावसायिक कार्य में दखल पसंद करते हैं । आपका वैवाहिक जीवन अन्य राशियों की अपेक्षा सर्वाधिक सुखमय रहता है । आप अपने ऊपर किसी का प्रभुत्व अथवा शासन स्वीकार नहीं करेंगे । कहीं भी आपको तैनात कर दिया जाएगा तो आप पीछे मुड़कर नहीं देखेंगे और सफलता आपके कदम अवश्य चूमेगी।
8- मीन राशि की लड़कियां भावुक व चमकदार आंखों वाली होती हैं। ये आसानी से किसी से मित्रता नहीं करती हैं, लेकिन एक बार उसकी बातों पर विश्वास हो जाए तो आप अपने दिल की बात भी उससे कह देती हैं। ये स्वभाव से कला प्रेमी होती हैं । एक बुद्धिमान व सभ्य व्यक्ति आपको आकर्षित करता है । आप शांतिपूर्वक उसकी बात सुन सकती हैं और आसानी से अपनी भावनाओं को व्यक्त नहीं करती हैं ।
9- इस राशि (Meen Rashi) वालों को हृदय रोग और नेत्र रोग होने का खतरा बना रहता है। प्रायः जातक बुरे – बुरे स्वप्न देखते रहते हैं । इस राशि (Meen Rashi) वालों के मित्र तो कई होते हैं, किंतु सही मित्र एक – दो ही होते हैं और उनके दोस्तों में से ही कुछ उनके शत्रु भी बन जाते हैं, जो हानिकारक सिद्ध होते हैं । जो जातक व्यापार करते हैं, उन्हें शत्रु वर्ग से हानि होती है । सम्मान अवश्य प्राप्त होता है।
10- जातक (Meen Rashi) के लिए गुरुवार व सोमवार शुभ दिन है। जातक दयालु, कलात्मक, सहज, सौम्य, बुद्धिमान व मधुर होते हैं। भयभीत, अत्यधिक भरोसा, दुखी, वास्तविकता से बचने की इच्छा आदि जातक के अवगुण हैं। अकेले रहना, सोना, संगीत, रोमांस, विजुअल मीडिया, तैराकी, आध्यात्मिक विषय जातक की पसंद हैं। सब पता है, आलोचना किया जाना, अतीत की डरावनी यादें, किसी भी तरह की क्रूरता जातक को नापसंद है। मीन (Meen Rashi) बहुत मित्रवत हैं, इसलिए अक्सर वे खुद को बहुत अलग लोगों की संगत में पाते हैं । जातक नि:स्वार्थ हैं , वे हमेशा वापस कुछ भी पाने के लिए उम्मीद के बिना दूसरों की मदद करने को तैयार रहते हैं। जातक बेहद वफादार, दयालु और परवाह करने वाले होते हैं।
11- मीन राशि (Meen Rashi) में जन्मे लोगों को उनके ज्ञान से जाना जाता है। जातक कभी भी जज्बाती नहीं होते और हमेशा क्षमाशील होते हैं। उन्हें सभी राशियों में से सबसे सहिष्णु भी माना जाता है । प्यार और रिश्ते में वे आंख बंद करके वफादार और बहुत परवाह करने वाले होते हैं । वे अपनी तरह ही दूसरों से खुला होने की उम्मीद रखते हैं । प्रियजनों के साथ संवाद उनके लिए बहुत महत्वपूर्ण है। जातक ऐसी स्थिति में सबसे बेहतर महसूस करते हैं जहां उनके रचनात्मक कौशल आगे आएंगे । जातक (Meen Rashi) के लिए पसंदीदा व्यवसाय है, वकील, वास्तुकार, पशु चिकित्सक, संगीतकार, सामाजिक कार्यकर्ता और गेम डिजाइनर।
12- जातक दूसरों के जीवन में परिवर्तन लाने की जरूरत से प्रेरित होकर मदद करने के लिए तैयार रहते हैं, भले ही उसका मतलब सीमाओं से परे जाना हो। यह राशि (Meen Rashi) दयालु, परिश्रमी, समर्पित और विश्वसनीय है । जातक में समस्याओं को सुलझाने का गुण भी होता है। जातक पैसे पर बहुत ज्यादा सोच विचार नहीं करते। वे आमतौर पर अपने सपने और लक्ष्य पर अधिक ध्यान केंद्रित करते हैं, लेकिन वे अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए पर्याप्त पैसे बनाने की कोशिश करेंगे । इस क्षेत्र में मीन राशि के दो पहलू हो सकते हैं – एक तरफ वे बिना सोचे – समझे बहुत सारा पैसा खर्च करते हैं, दूसरी तरफ वे काफी कंजूस बन सकते हैं। फिर भी, अंत में एक सामान्य जीवन के लिए पर्याप्त पैसा हमेशा रहेगा। मीन राशि (Meen Rashi) का पुरुष खुश रहने और प्यार करने के लिए जीता है।
Meen Rashi Mahila :
मीन (Meen Rashi) महिलाओं को उदार, कल्पनाशील, दयालु, नि:स्वार्थ और बेहद संवेदनशील व्यक्तित्व के रूप में जाना जाता है। अगर आप मीन राशि (Meen Rashi) में जन्मी महिला को आकर्षित करना चाहते हैं, तो आपको रोमांटिक होने और हास्य की अच्छी समझ रखने की जरूरत है। एक अच्छा श्रोता होना भी जरूरी है। मीन राशि (Meen Rashi) में पैदा हुई महिला आध्यात्मिक और अलौकिक बातों के बारे में जीवंत चर्चा का आनंद लेती हैं। वह सम्मान के साथ व्यवहार किया जाना चाहती हैं। मीन (Meen Rashi) महिला स्वभाव से बहुत ही संवेदनशील हुआ करती हैं, तो वह जल्दी से माफ करने और भूलने वाली नहीं होती ।
– पीपल में जल चढ़ाएं।
– घर में धूप – दीप दें।
– गीता का पाठ या कृष्ण नाम जपें।
– हल्दी की गांठ घर में रखें।
– गुरु ज्यादा खराब हो तो घर के उत्तर में पीपल पेड़ लगाएं।
– पश्चिम या उत्तर मुखी मकान हो तो अति उत्तम। ईशान में ही जल का स्थान रखें।
– जातकों को हमेशा ध्या न रखना चाहिए कि अपने सभी भेद मित्रों के सामने नहीं खोलें।
To know more about Tantra & Astrological services, please feel free to Contact Us :
ज्योतिषाचार्य प्रदीप कुमार : 9438741641 (call/ whatsapp)