Shri Meldi Sadhna Siddhi Mantra :
मेलडी साधना मंत्र : “ॐ ऐं ह्रीं नमो माई मेलडी नमो नम: ।।”
Meldi Sadhna Siddhi Mantra Vidhi :
इस मेलडी साधना सिद्धि मंत्र (Meldi Sadhna Siddhi Mantra) को प्रात:काल सूर्योदय के समय आरम्भ की जाती है । सर्बप्रथम साधक पबित्र होकर लाल बस्त्र धारण कर ले । फिर अपने साधना स्थल पर ऊनी लाल कम्बल या कोई भी कम्बल लेबें लेकिन उस पर लाल बस्त्र अबश्य बिछाबें । आसन लगाने के बाद साधक पूर्ब दिशा की ओर मुख करके बैठ जायें । अपने सामने लकडी की चौकी पर लाल बस्त्र बिछाबें उस पर माता की तस्बीर स्थापित करें । फिर उसके सामने गाय के घी का दीपक जलाबें गुलाब के पांच पुष्प चढाबें एक पानी बाला नारियल चढाबें । बतीसा और गाय के घी को मिलाकर गाय के कण्डों पर धूप की धूनी दें । फिर अपने गुरु मंत्र का जाप करके लाल चन्दन की माला से उक्त मेलडी साधना मंत्र (Meldi Sadhna Siddhi Mantra) की 21 माला जाप करे । इस प्रकार नौ दिन यह मेलडी साधना करे । तो माता मेलडी की मंत्र सिद्धि प्राप्त होती है और साधक पर माता की असीम कृपा भी रहेगी तथा इससे हमेशा साधक सुरखित रहता है और साधक के जीबन में आने बाली समस्या का निबारण होता है । किसी कार्य को करने से पहले माता की पूजा पाठ करके भक्तिभाब से अपने कार्य की पूर्ति हेतु मां से प्रार्थना करके साधक उपरोक्त मेलडी साधना मंत्र का एक माला जप कर लें । फिर माई को प्रणाम करके अपने कार्य करने के लिये प्रयास करे तो शीघ्र ही माई की कृपा से साधक का कार्य पूर्ण होगा । लेकिन एक बात सदैब ध्यान में रखें कि जो कार्य करने जा रहे हैं बह किसी अन्य जीब या मनुष्य के लिये हानिकारक नहीं होना चाहिये तथा धर्म के बिरोध में भी नहीं होना चाहिये अन्यथा कभी भी लाभ नहीं मिलेगा । माता सत्य का साथ देती है, पापी का नहीं ।
हर समस्या का स्थायी और 100% समाधान के लिए संपर्क करे (मो.) 9438741641 {Call / Whatsapp}
जय माँ कामाख्या