Misfortune into Good Fortune :
अपने दुर्भाग्य को सौभाग्य में बदलने के उपाय (Misfortune into Good Fortune) आपके हाथों में हैं । सौभाग्य को आकर्षित करने और अपने जीबन को सुखमय बनाने के लिए कुछ शक्तिशाली उपाय हो सकते हैं ,जो हम आपको यंहा दे रहा हूँ । आइए , अपने भाग्य को खुशियों से भर दें और जीबन का नया सफ़र आरम्भ करे ।
Totka For Misfortune into Good Fortune :
इस Misfortune into Good Fortune की लेख में आप सबके लिए शक्तिशाली 17 उपाय लेकर आया हूँ , जिसको आप अपने जीबन में प्रयोग कर के दुर्भाग्य को सौभाग्य में बदला सकते हो । यंहा पर दिया गया सब उपाय प्रयोग एक से बड कर एक , यह उपाय देखने को भला छोटा है , लेकिन इसका असर किसी चमत्कार से कम नही ।
दुर्भाग्य दूर करने के लिए टोटका #1
Misfortune into Good Fortune का यह पहला प्रयोग सबसे हटकर कुछ अलग है , जो प्रयोग करते ही कुछ ही दिन में इसका असर देखने को मिल जाता है । प्रयोग के लिए आटे का दिया, १ निम्बू , ७ लाल मिर्च, ७ लड्डू, २ बत्ती, २ लोंग, २ बड़ी इलायची, बङ या केले के पत्ते पर ये सारी चीजें रख दें । रात्रि १२ बजे सुनसान चौराहे पर जाकर पत्ते को रख दें व जब घर से निकले तब यह प्रार्थना करें – “हे दुर्भाग्य, संकट, विपत्ती आप मेरे साथ चलें” और पत्ते को रख दें ।
फिर प्रार्थना करें – “मैं विदा हो रहा हूँ । आप मेरे साथ न आयें, चारों रास्ते खुले हैं आप कहीं भी जायें” ।
एक बार करने के बाद एक दो महीने देखें, उपाय लाभकारी है । श्रद्धा से करें ।
दुर्भाग्य दूर करने के लिए टोटका #2
Misfortune into Good Fortune के 2nd प्रयोग किसी से कम भी नही है । जब जीबन में सब रास्ता बंद नजर दिखाई दे रहा होगा , आर्थिक स्तिति पूर्ण रूप से खराब है , पैसों का कोइ जुगाड़ न बन रहा हो तथा घर में दरिद्रता का वाश हो तो यह चमत्कारी प्रयोग एक बार करके देखे ।प्रयोग के लिए एक पानी भरे घड़े में राई के पत्ते डालकर इस जल को अभिमंत्रित करके जिस भी किसी व्यक्ति को स्नान कराया जाएगा उसकी दरिद्रता रोग नष्ट हो जाते हैं ।
दुर्भाग्य दूर करने के लिए टोटका #3
Misfortune into Good Fortune की इस 3rd प्रयोग भी बहत चमत्कारी साबित हुआ है । यह जादातर प्रयोग आपको माता कामाख्या मंदिर में करते हुए दिखाई दिया होगा । यह बहत शक्तिशाली उपाय में से एक है , और यह प्रयोग भी बहत सरल असरदार भी है । इस प्रयोग कोई आम आदमी भी करके लाभ उठा सकता है , ना इसमें कोई मंत्र का जरुरत है ना कोई तंत्र का उपयोग होता है । सिर्फ आपको यह करना है की , बुधवार शाम को एक नर एक मादा तोता लेकर पह्ले अपना मन्नत कहे कि “हे तोता जैसे हम तुम्हे आजाद कर रहे है उस तरह आप हमे भी बंधनों से आजाद करे” फ़िर दोनो तोते को अपने हाथो से आजाद कर दे ।
दुर्भाग्य दूर करने के लिए टोटका #4
Misfortune into Good Fortune की 4 नो का प्रयोग दान से जुडा है , जो आपको किसी कृष्ण पक्ष या शनिश्चरी अमाबस्या की दिन आप कर सकते हो या संभब नही है तो आप किसी भी शनिवार के दिन आठ नंबर का जूता (लैदर का) शनि का दान मांगने वाले को ‘ऊँ सूर्य पुत्राय नम:’ आठ बार कहकर दें ।
दुर्भाग्य दूर करने के लिए टोटका #5
Misfortune into Good Fortune की 5 नो. उपाय गुप्त दान से जुड़ा है । यदि आपको धन की परेशानी है, नौकरी मे दिक्कत आ रही है, प्रमोशन नहीं हो रहा है या आप अच्छे करियर की तलाश में है तो यह उपाय कीजिए : किसी दुकान में जाकर किसी भी शुक्रवार को कोई भी एक स्टील का ताला खरीद लीजिए । लेकिन ताला खरीदते वक्त न तो उस ताले को आप खुद खोलें और न ही दुकानदार को खोलने दें ताले को जांचने के लिए भी न खोलें । उसी तरह से डिब्बी में बन्द का बन्द ताला दुकान से खरीद लें । इस ताले को आप शुक्रवार की रात अपने सोने के कमरे में रख दें । शनिवार सुबह उठकर नहा-धो कर ताले को बिना खोले किसी मन्दिर, गुरुद्वारे या किसी भी धार्मिक स्थान पर रख दें । जब भी कोई उस ताले को खोलेगा आपकी किस्मत का ताला खुल जायगा ।
दुर्भाग्य दूर करने के लिए टोटका #6
Misfortune into Good Fortune की यह 6 नो उपाय वास्तु सम्बन्धी से जुड़ा है , जो हमको छोटा छोटा चीज पर ध्यान केन्द्रित करके घर की बाताबरण को ठीक करने के साथ साथ भाग्य को सुधार कर सके । घर के मंदिर में चांदी के बर्तन नहीं रखने चाहिए यह पितरो के प्रतीक है घर के मंदिर में देवता और पितृ कि पूजा एक साथ नहीं कि जा सकती ना ही दोनों कि फोटो राखी जा सकती है घर के मंदिर में सिर्फ देवी देवता कि मूर्ति या तस्वीर रखी जा सकती है । घर के मंदिर में या घर में माँ दुर्गा , काली , या हनुमान कि मूर्ति या तस्वीर नहीं होनी चाहिए ।
दुर्भाग्य दूर करने के लिए टोटका #7
Misfortune into Good Fortune की 7 th उपाय पहला प्रयोग की बराबर है और काफी असरदार भी ।व्यापार, विवाह या किसी भी कार्य के करने में बार-बार असफलता मिल रही हो तो यह टोटका करें- सरसों के तैल में सिके गेहूँ के आटे व पुराने गुड़ से तैयार सात पूये, सात मदार (आक) के पुष्प, सिंदूर, आटे से तैयार सरसों के तैल का रूई की बत्ती से जलता दीपक, पत्तल या अरण्डी के पत्ते पर रखकर शनिवार की रात्रि में किसी चौराहे पर रखें और कहें -“हे मेरे दुर्भाग्य तुझे यहीं छोड़े जा रहा हूँ कृपा करके मेरा पीछा ना करना।” सामान रखकर पीछे मुड़कर न देखें ।
दुर्भाग्य दूर करने के लिए टोटका #8
Misfortune into Good Fortune की 8बां नों प्रयोग उतारा से जुडा है । तीन पके हुए नीबू लेकर एक को नीला एक को काला तथा तीसरे को लाल रंग कि स्याही से रंग दे । अब तीनो नीबुओं पर एक एक साबुत लौंग गांड दे । इसके बाद तीन मोटी चूर के लड्डू लेकर तथा तीन लाल पीले फूल लेकर एक रुमाल में बांध दे अब प्रभावित ब्यक्ति के ऊपर से सात बार उबार कर बहते जल में प्रवाहित कर दे प्रवाहित करते समय आस पास कोई खड़ा ना हो ध्यान दे।
दुर्भाग्य दूर करने के लिए टोटका #9
Misfortune into Good Fortune की 9 नों उपाय राम भक्त हनुमान से जुडा है साथ साथ शनि देव की उपाय से भी जुड़ा है । रोज़ हनुमान जी का पूजन करे व हनुमान चालीसा का पाठ करें । प्रत्येक शनिवार को शनि को तेल चढायें । अपनी पहनी हुई एक जोडी चप्पल किसी गरीब को एक बार दान करें ।
दुर्भाग्य दूर करने के लिए टोटका #10
Misfortune into Good Fortune की यह 10 नों प्रयोग चमत्कारी रूप से असर दिखाता है । आप जरुर यह प्रयोग को एक बार करके देख सकते हो । सिन्दूर लगे हनुमान जी की मूर्ति का सिन्दूर लेकर सीता जी के चरणों में लगाएँ । फिर माता सीता से एक श्वास में अपनी कामना निवेदित कर भक्ति पूर्वक प्रणाम कर वापस आ जाएँ । इस प्रकार कुछ दिन करने पर सभी प्रकार की बाधाओं का निवारण होता है ।
दुर्भाग्य दूर करने के लिए टोटका #11
Misfortune into Good Fortune की इस लेख पर आज हम दुर्गा माता से जुड़ा हुआ प्रयोग पर बात कर रहे है ,कभी-कभी न चाहते हुए भी जीवन में बहुत संघर्ष करना पड़ता है । भाग्य बिल्कुल भी साथ नहीं देता साथ ही दुर्भाग्य निरन्तर पीछा करता रहता है। दुर्भाग्य से बचने के लिए या दुर्भाग्य नाश के लिए यहां हम आपको एक अनुभूत टोटका बता रहे हैं। इसे पूर्ण आस्था के साथ करने से दुर्भाग्य का नाश होकर सौभाग्य में वृद्धि होती है ।
सूर्योदय के बाद और सूर्यास्त से पहले इस टोटके को करना है । एक रोटी लें । इस रोटी को अपने ऊपर से 31 बार ऊवार लें । प्रत्येक बार वारते समय इस मन्त्र का उच्चारण भी करें ।
“ऊँ दुभाग्यनाशिनी दुं दुर्गाय नम:” बाद में यह रोटी कुत्ते को खिला दें अथवा बहते पानी में बहा दें ।
यह अद्भुत प्रयोग है। इसके बाद आप देखेंगे कि किस्मत के दरवाजे आपके लिए खुल गए हैं। पूर्ण आस्था से यह टोटका करने पर शीघ्र लाभ होता है ।
दुर्भाग्य दूर करने के लिए टोटका #12
Misfortune into Good Fortune की इस 12 नो प्रयोग से दरिद्रता समाप्त करने की अचूक उपाय की बारे में बात करते हैं । उसके लिए आपको सबसे पहले सवा पांच किलो आटा एवं सवा किलो गुड़ लेना है । दोनों का मिश्रण कर रोटियां बना लें । गुरुवार के दिन सायंकाल गाय को खिलाएं । तीन गुरुवार तक यह कार्य करने से दरिद्रता समाप्त होती है ।
दुर्भाग्य दूर करने के लिए टोटका #13
Misfortune into Good Fortune की इस 13 नों प्रयोग लक्ष्मी यक्षिणी से जुड़ा हुआ है । यह प्रयोग अद्भुत रूप से धनागम कराता है साथ साथ अचानक कहीं से धन प्राप्ति की रास्ता खोल देता है । उपाय करने केलिए आप शनिवार सायंकाल की समय उड़द के दो साबुत दाने लेकर उनपर थोडा सा दही -सिंदूर डालकर पीपल वृक्ष के नीचे २१ दिन तक नित्य रखे ,ध्यान रहे की वापस आते समय पीछे मुड़कर न देखे ।
दुर्भाग्य दूर करने के लिए टोटका #14
१. कुआँ या गहरे गड्ढे में हर अमावस्या को एक चम्मच दूध डालें.
२. भैस को चारा खिलाएं .
३. जौं को दूध से धोकर आजीवन अमावस्या को बहाएं.
दुर्भाग्य दूर करने के लिए टोटका #15
परेशानियों से छुटकारा पाने के लिए बुधवार शाम को एक किलो जॊ को पांच किलो दूध में धो कर बहते जल में प्रवाहित करे ।
दुर्भाग्य दूर करने के लिए टोटका #16
बुधवार शाम को शेर (मिटटी का) के गले में चुन्नी बांध कर उसके कान में अपनी मन्नत कह कर माँ दुर्गा के पास रख दे।
दुर्भाग्य दूर करने के लिए टोटका #17
ध्यान रहे झाड़ू पर जाने-अनजाने पैर नहीं लगने चाहिए, इससे महालक्ष्मी का अपमान होता है ।
– झाड़ू हमेशा साफ रखें ।
– ज्यादा पुरानी झाड़ू को घर में न रखें ।
– झाड़ू को कभी जलाना नहीं चाहिए ।
– शनिवार को पुरानी झाड़ू बदल देना चाहिए। शनिवार के दिन घर में विशेष साफ-सफाई करनी चाहिए ।
– घर के मुख्य दरवाजा के पीछे एक छोटी झाड़ू टांगकर रखना चाहिए। इससे घर में लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है ।
Connect with us on our Facebook Page : कामाख्या तंत्र ज्योतिष
(Misfortune into Good Fortune इस लेख पर दिया गया सभी दुर्भाग्य निवारण उपाय को आजमा कर – हमारी या हमारे परिवार के किसी भी सदस्य की ग्रह स्थिति थोड़ी सी भी अनुकूल होगी तो हमें निश्चय ही इन उपायों से भरपूर लाभ मिलेगा।)
ज्योतिषाचार्य प्रदीप कुमार- मो. 9438741641 {Call / Whatsapp}