चमकता हुआ सौभाग्य हम सभी चाहते हैं लेकिन दुर्भाग्य हमारा पीछा नहीं छोड़ता …यहां 7 ऐसे शक्तिशाली उपाय (Powerful Ways to Change Your Luck) दिए जा रहे हैं जो दुर्भाग्य को सौभाग्य में बदलने की ताकत रखते हैं ।
7 Powerful Ways to Change Your Luck :
1- बरगद (बड़) के पत्ते को गुरु पुष्य या रवि पुष्य योग में लाकर उस पर हल्दी से स्वस्तिक बनाकर घर में रखें ।
2- घर के मुख्य द्वार के ऊपर भगवान श्रीगणेश की प्रतिमा अथवा चित्र इस प्रकार लगाएं कि उनका मुख घर के अंदर की ओर रहे । उस पर सुबह दूर्वा अवश्य अर्पित करें ।
3- मां लक्ष्मी की भगवान विष्णु के साथ युगल रूप में पूजा करें तथा पूजा के पश्चात छोटे बच्चों अथवा गरीब भिखारियों को भोजन दान करें । इससे जल्दी ही मालामाल होने के योग बनते हैं ।
4- नए कार्य, व्यवसाय, नौकरी, रोजगार आदि शुभ कार्यों के लिए जाते समय घर की कोई महिला एक मुठ्ठी काले उड़द उस व्यक्ति के ऊपर से उतार कर भूमि पर छोड़ दे तो हर कार्य में सफलता मिलेगी ।
5- गरीब, असहाय, रोगी व किन्नरों की सहायता दान स्वरूप अवश्य करें । यदि संभव हो तो किन्नरों को दिए पैसे में से एक सिक्का वापस लेकर अपने कैश बॉक्स या लॉकर में रखें । इस प्रयोग (Powerful Ways to Change Your Luck) से बहुत लाभ होगा ।
6- काली हल्दी की एक गांठ शुभ मुहूर्त में प्राप्त कर अपने घर में, व्यवसायी अपने कैश बॉक्स में तथा व्यापारी अपने गल्ले में रखें ।
7- रवि पुष्य नक्षत्र के शुभ मुहूर्त में बहेड़े की जड़ या एक पत्ता तथा शंखपुष्पी की जड़ लाकर घर में रखें । चांदी की डिब्बी में रखें तो और भी शुभ रहेगा ।
Read More : Tips to score good marks in exams
सम्पर्क करे (मो.) +91- 9438741641 {Call / Whatsapp}