Tips For Scoring Well in Exams: 11 Powerful Secrets to Success

Tips For Scoring Well in Exams :

मानव जीवन में उचित शिक्षा प्राप्त करना जीवन का आधार है । सभी बच्चों के माता-पिता चाहते है कि उसका बच्चा अच्छी शिक्षा ग्रहण करेंक, परीक्षा में अच्छे अंक से पास हो । लेकिन सभी बच्चे उनके माता-पिता की उम्मीदों पर खरे नहीं उतरते । कुछ बच्चों का पढाई में मन नहीं लगता तो कुछ बच्चे काफी मेहनत करने के बाद भी परीक्षा में अच्छे नंबर नहीं ला पाते । आज का समय प्रतिस्पर्धा का है जिसमें परीक्षा में पास होना ही अनिवार्यं नही बन गया है अपितु परीक्षा में अच्छे नंबर प्राप्त करना अति अनिवार्य हो गया है । जो बच्चे काफी मेहनत करने के बाद भी परीक्षा में अच्छे नंबर प्राप्त नहीं कर पाते है उनके लिए आज हम कुछ उपाय (Tips For Scoring Well in Exams) लेकर आये है । शास्त्रों के अनुसार इन उपायों (Tips For Scoring Well in Exams) को करने से विद्यार्थी परीक्षा में पास ही नहीं होंगे बल्कि अच्छे अंक भी प्राप्त करेंगे ।

Tips For Scoring Well in Exams (90+) 

• विद्यार्थी का पढाई करने का स्थान ईशान दिशा की तरफ होना चाहिए । यानि ऊतर और पूर्व दिशा के ठीक मध्य वाला स्थान ।
• विद्यार्थी को अपनी पढ़ाई करने वाली टेबल पर माँ शेरा वाली की तस्वीर जरुर लगानी चाहिए । जब भी वह पढाई करने बैठे तो पहले माँ शेरा वाली का ध्यान करें और फिर पढाई शुरू करें ।
• सुबह-सुबह पूजा के समय 7 बार इस मंत्र का जप अवश्य करें : ” गुरु गृह गए पढ़न रघुराई। अल्प काल विद्या सब आई ”
• पूजा के समय माँ सरस्वती के इस मंत्र के अधिक से अधिक जप करने चाहिए : ” ॐ ऐं ह्रीं श्रीं वाग्देव्यै सरस्वत्यै नमः “
• हर गुरुवार के दिन गाय को पेडे खिलाने से भी विद्यार्थी परीक्षा में अच्छे नंबर प्राप्त करते है ।
• विद्यार्थी को ब्राह्मी का सेवन प्रतिदिन करना चाहिए । इससे बुद्धि का विकास होता है और उनकी स्मरण शक्ति बढती है ।
• भगवान श्री गणेश जी की पूजा करनी चाहिए उन्हें दूर्वा अर्पित करनी चाहिए व बेसन के लड्डू का भोग भी लगाना चाहिए ।
• परीक्षा देने जाते समय मीठा दही खाकर जाना चाहिए ।
• परीक्षा के लिए जाने से पहले घर पर अपने सिर के ऊपर से थोड़ी पीली सरसों वारकर घर में मुख्य दरवाजे के बाहर दोनों तरफ थोडा-थोडा फेंक दे ।
• विद्यार्थी प्रतिदिन उगते सूर्य को अर्ध्य दे ( सूर्य को जल अर्पित करें) । ऐसा करने से मन पढाई करने के आने वाली सभी कठिनाइयाँ स्वतः ही दूर होने लगती है ।
• कभी-कभी शनि की साढ़े साती और ढईया भी विद्यार्थी को पढाई करने में कठिनाई अनुभव कराती है । इसलिए किसी ज्योतिष से अपनी कुंडली अवश्य दिखाए और समय रहते ही उनके लिए सही उपाय (Tips For Scoring Well in Exams) अवश्य कर ले ।

सम्पर्क करे (मो.) +91- 9438741641 {Call / Whatsapp}

Get Direction 

For any type of astrological consultation with Acharya Pradip Kumar, please contact +91-9438741641. Whether it is about personalized horoscope readings, career guidance, relationship issues, health concerns, or any other astrological queries, expert help is just a call away.

Sharing Is Caring:

Leave a Comment