Teevra Uchchatan Mantra Prayog Kaise Kare ?
उच्चाटन मंत्र : “ॐ नमो भगबते रुद्राय द्रष्टाकरालाय अमुकं पुत्रबांधबै सह हन हन दह दह पच पच शीघ्रमुचाटयोचाटय हुं फट् स्वाहा ठ: ठ: ।”
यह मंत्र (Teevra Uchchatan Mantra) 10000 की संख्या में जपने से सिद्ध होता है । इस मंत्र में जंहाँ “अमुक” शव्द आया है, वँहा जिस ब्यक्ति का उचाटन करना हो, उसके नाम का उचारण करना चाहिए ।
Teevra Uchchatan Mantra Prayog :
सिद्ध यंत्र प्राप्ति के लिए आप निचे दिये गए नो.पर हमें सम्पर्क कर सकते हो । इस मंत्र (Teevra Uchchatan Mantra) के प्रयोग निम्नलिखित हैं –
(1) उक्त मंत्र का उचारण करते हुए कौए तथा उल्लू के पंखों का 108 बार हबन करने से साध्य ब्यक्ति का उच्चाटन होता है ।
(2) मंगलबार के दिन उल्लू के पंख को उक्त मंत्र से 108 बार अभिमंत्रित करके, जिसके घर में गाढ़ दिया जायगा, उसका उच्चाटन होगा ।
(3) मनुष्य के शरीर की हड्डी 4 अंगुल लम्बे टुकडे को उक्त मंत्र से 108 बार अभिमंत्रित कर, जिस ब्यक्ति के दरबाजे पर गाढ़ दिया जाएगा, उसका उच्चाटन होगा ।
(4) सफ़ेद सरसों, शिबजी पर चढ़ाई हुई माला तथा जल – इन तीनों को उक्त मंत्र से 108 बार अभिमंत्रित कर, जिस ब्यक्ति के घर में गाढ़ दिया जायगा, उसका उच्चाटन होगा ।
चेताबनी : भारतीय संस्कृति में मंत्र तंत्र यन्त्र साधना का बिशेष महत्व है ।परन्तु यदि किसी साधक यंहा दी गयी साधना के प्रयोग में बिधिबत, बस्तुगत अशुद्धता अथबा त्रुटी के कारण किसी भी प्रकार की कलेश्जनक हानि होती है, अथबा कोई अनिष्ट होता है, तो इसका उत्तरदायित्व स्वयं उसी का होगा ।उसके लिए उत्तरदायी हम नहीं होंगे ।अत: कोई भी प्रयोग योग्य ब्यक्ति या जानकरी बिद्वान से ही करे। यंहा सिर्फ जानकारी के लिए दिया गया है । हर समस्या का समाधान केलिए आप हमें इस नो. पर सम्पर्क कर सकते हैं : +91- 7655043335 / 9438741641 (call/ whatsapp)