साल 2024 में बिश्व स्तर आर्थिक स्तिति कैसा रहेगा :

साल 2024 में बिश्व स्तर आर्थिक स्तिति कैसा रहेगा :

आर्थिक स्तिति 2024 : यह साल महंगाई व मंदी बिश्व बाजार में बहुत बड़ा मुद्दा बनकर उभरेगी । शनि का कुंभ राशि में परिभ्रमण बिश्व स्तर पर आर्थिक पक्ष को डांबाडोल करेगा। पेट्रोल , डीजल , आयल , गैस , पेट्रोलियम उत्पादों के दाम निरंतर बढ़ते रहेंगे , जिससे महंगाई में इजाफा होगा तथा 30 जून से 15 नवंबर के मध्य अमेरिका आर्थिक मोर्चे पर पिछड़ेगा ।

मुस्लिम राष्ट्र भी लाभबद्ध होंगे। यूरोप अपनी बर्बादी पर आंसू बहायेगा । सैनिक मोर्चे पर अमेरिका अपना बर्चस्व कायम रखने में सफल होगा। समूचा बाजार आर्थिक मंदी की मार से प्रभाबित होगा ,एक और धान्य पदार्थ , अनाज सब्जी , दालें , गेंहू , चाबल , बाजरा आदि के भाबों में बृद्धि होगी। वहीँ दूसरी और अनाज , खाने-पीने की चीजें , रोजमर्रा का घरेलू सामान भी महँगा होगा ।

Our Facebook Page Link

आचार्य प्रदीप कुमार (मो) :+91-9438741641 (Call/Whatsapp)

Leave a Comment