आर्थिक स्तिति
साल 2024 में बिश्व स्तर आर्थिक स्तिति कैसा रहेगा :
December 28, 2023
राजनीतिक स्तिति
साल 2024 में भारत की राजनीतिक स्तिति कैसा रहेगा :
December 28, 2023

साल 2024 में भारत की स्तिति कैसा रहेगा :

भारत 2024 के लिए भी किसी भी लिहाज से अच्छा नहीं रहेगा । आर्थिक मंदी के साथ प्राकृतिक प्रकोप , भूकंप , जल बिप्लब , महंगाई , भ्र्ष्टाचार आदि । सभी से इस साल दो -दो हाथ करने पड़ सकते हैं । एक और महंगाई मंदी की संयुक्त भार होगी , वहीँ दूसरी और बेरोजगारी , भष्ट्राचार , घोटले आदि भी उजागर होते रहेंगे । जनसमस्याओं को लेकर लोगों में भारी असंतोष रहेगा । न्याय का अधिपति शनि अपनी राशि में चलायमान है , अतः न्यायपालिका के अधिकतम निर्णय कार्यपालिका व सरकार से प्रेरित रहेंगे । 01 मई तक बृहस्पति मंगल की राशि में रहेंगे । 01 मई के बाद शुक्र की राशि में प्रबेश करते ही भ्रष्ट धर्माचार्यो पर गाज गिरेगी तथा किसी धर्माचार्य के जनता में एक्सपोज होने का समय है । भारत के पडोसी राष्ट्रों से संबंध अच्छे नहीं रहेंगे , तथा छोटी -छोटी बातों पर पडोसी राष्ट्र आँख दिखायेंगे । पाक से घुसपैठ व आतंकबाद यथाबत जारी रहेगा , वहीं दूसरी और चीन भी कभी कभार आँखें तरेरेगा ।

इस बर्ष मंगल गुरु में परिबर्तनयोग के फलस्वरूप आंतकबाद , माओबाद , नक्सलबाद , अल्फा के कारण भारत में अंदरूनी शान्ति भी स्थापित नहीं हो पायेगी। जातीय संघर्ष भी बढ़ेगा ।

Our Facebook Page Link

आचार्य प्रदीप कुमार (मो) :+91-9438741641 (Call/Whatsapp)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *