साल 2024 में भारत की राजनीतिक स्तिति कैसा रहेगा :

साल 2024 में भारत की राजनीतिक स्तिति कैसा रहेगा :

राजनीतिक स्तिति : इस बर्ष राजनीतिक स्तिति रूप से अस्थायित्व का बर्ष है । इस बर्ष में केंद्र सरकार के चुनाब भी प्रस्ताबित है । अतः इस बर्ष राजनीतिक रूप से देश में काफी अथल -पृथल रहेगी । यह बर्ष सत्ताधारी पार्टी के लिए कड़ी मुशिकल व चुनौतियों से भरा हुआ रहेगा । जंहा तक प्रश्न है कि 2024 में किसकी सरकार बनेगी । यद्द्पि सही आकलन तो चुनाब की तारीखें घोषित होने के बाद ही किया जा सकता है परन्तु ग्रह स्थितियों पर दॄष्टि डालें तो राहु मीन राशि में बर्षपर्यंत चलायमान रहेंगे । शनि बर्षपर्यंत कुंभ राशि में गतिशील रहेंगे, और देबगुरु बृहस्पति इस बर्ष मेष तथा बृषभ राशि में चलायमान रहेंगे ।

अतः सत्ताधारी पार्टी कुछ कमजोर स्थिति में रहेगी , तथा सत्ता के काफी नजदीक रहेगी । इसमें कोई दो राय नहीं हैं कि 2024 में एनडीए को बहुमत मिलेगा । राजनीतिक रूप से नरेंद्र मोदी प्रमुख रहेंगे। लेकिन साथ ही लीडरशिप की नई लाईन भी तैयार होगी । लेकिन नरेंद्र मोदी का सशक्त बिकल्प उभरकर नहीं आ पायेगा । आलोचनाओं , निंदाओ के बाबजूद भी जनता की पहली पसंद भारतीय जनता पार्टी तथा नरेंद्र मोदी ही होंगे । राजनीतिक अस्थिरता ,संभाबित चुनावों को देखते हुए उसका प्रभाब देश की अर्थब्यबस्था पर भी पडेगा । इस बर्ष 2024 में कोई राजनीतिक नौटकीं व ड्रामें मंचित किए जायेंगे ।

Our Facebook Page Link

आचार्य प्रदीप कुमार (मो) :+91-9438741641 (Call/Whatsapp)

Leave a Comment