मोर पंख राहु दोष को कैसे खत्म करता है ?

मोर पंख राहु दोष को कैसे खत्म करता है ?

राहु दोष : मोर को धार्मिक कथाओं में उच्च दर्जा प्राप्त है । भगवान श्रीकृष्ण के मुकुट में भी मोर का पंख लगा होता है । वैसे मोर पंख व्यक्ति की जिंदगी में भी काफी मायने रखता है । मोर पंख के व्यक्ति के जीवन में आ रही परेशानी दूर हो सकती है । आइए जानते है इसके फायदे:
1. ज्योतिष शास्त्र में कहा गया है कि घर के दक्षिण पूर्व कोने में मोर का पंख लगाने से अचानक कष्ट नहीं आता । वहीं सारे कष्ट दूर हो जाते है ।
2. मोर का पंख काल सर्प दोष को भी दूर करता है । काल सर्प दोष से प्रभावित व्यक्ति सोमवार की रात को अपने तकिए में सात मोर पंख रखें और रोज इसी तकिए का प्रयोग करें ।
3. मोर पंख को घर के पूर्वी और उत्तर पश्चिम की दीवार पर लगाने से राहु दोष परेशान नहीं करता ।
4. नवजात बच्चे के सिर की तरफ दिन रात एक मोर का पंख चांदी के ताबीज में डाल कर रखने से बच्चा नजर दोष से बचा रहता है ।

To know more about Tantra & Astrological services, please feel free to Contact Us :

ज्योतिषाचार्य प्रदीप कुमार : 9438741641 (call/ whatsapp)

Leave a Comment