अगर आप किसी कार्य सिद्धि के लिए जाते समय घर से निकलने से पूर्व ही अपने हाथ में रोटी ले लें । मार्ग में जहां भी कौए दिखलाई दें, वहां उस रोटी के टुकड़े कर के डाल दें और आगे बढ़ जाएं । इससे सफलता प्राप्ती के योग बनते है ।
स्वयं का मकान नही बन पा रहा हो :-
लाख प्रयत्न करने पर भी स्वयं का मकान नही बन पा रहा हो, तो आप इस कार्य सिद्धि टोटके को अवश्य अपनाएं । प्रत्येक शुक्रवार को नियम से किसी भूखे को भोजन कराएं और रविवार के दिन गाय को गुड़ खिलाएं । ऐसा नियमित प्रति दिन करने से अपनी अचल सम्पति बनेगी या पैतृक सम्पति प्राप्त होगी । अगर सम्भव हो तो प्रात:काल स्नान-ध्यान के पश्चात् निम्न मंत्र का जाप करें।
“ॐ पद्मावती पद्म कुशी वज्रवज्रांपुशी प्रतिब भवंति भवंति।।´´
यह कार्य सिद्धि टोटके मंत्र जाप आपको सफलता अवश्य दिलायेगा ।
सुख शांति और संतुष्टि की प्राप्ति होगी :
• रविवार के दिन पुष्य नक्षत्र हो, तब गूलर के वृक्ष की जड़ प्राप्त कर के घर लाएं । इसे धूप, दीप करके धन स्थान पर रख दें । यदि इसे धारण करना चाहें तो स्वर्ण ताबीज में भर कर धारण कर लें ।
• जब तक यह ताबीज आपके पास रहेगी, तब तक कोई कमी नहीं आयेगी । घर में संतान सुख उत्तम रहेगा । यश की प्राप्ति होती रहेगी । धन संपदा भरपूर होंगे । सुख शांति और संतुष्टि की प्राप्ति होगी।
To know more about Tantra & Astrological services, please feel free to Contact Us :
ज्योतिषाचार्य प्रदीप कुमार (मो.) 9438741641/ 9937207157 {Call / Whatsapp}
जय माँ कामाख्या