भुवनेश्वरी साधना
अद्भूत दरिद्रता नाशक भुवनेश्वरी साधना :
August 7, 2023
इन 6 लड़कियों होते हैं ससुराल में अच्छी बहू :
इन 6 लड़कियों होते हैं ससुराल में अच्छी बहू :
August 7, 2023
बंधन मुक्ती साधना

अचुक शाबर बंधन मुक्ती साधना :

बंधन मुक्ती साधना : अचुक शाबर बंधन मुक्ती साधना एक विशेष प्रकार की तंत्रिक साधना है जो व्यक्ति को बंधनों से मुक्ति प्राप्त करने में मदद कर सकती है । यह साधना शाबर मंत्रों के प्रयोग के माध्यम से की जाती है और व्यक्ति को नेगेटिविटी, परेशानियों और आवरणों से मुक्ति प्रदान कर सकती है । इस बंधन मुक्ती साधना का मुख्य उद्देश्य व्यक्ति को बुराई से मुक्ति प्राप्त करने में मदद करना है । इसके द्वारा व्यक्ति अपने आसपास की नकारात्मक ऊर्जाओं को दूर करके सकारात्मकता और सुख की ओर बढ़ सकता है ।

इस बंधन मुक्ती साधना को करने के लिए व्यक्ति को निर्धारित समय, स्थान और दिशा का पालन करना चाहिए । बंधन मुक्ती साधना के दौरान व्यक्ति को मानसिक शुद्धता, ध्यान और समर्पण के साथ काम करना चाहिए ताकि वह बंधनों से मुक्ति प्राप्त कर सके ।

अचुक शाबर बंधन मुक्ती साधना के द्वारा व्यक्ति अपने जीवन में सकारात्मक परिवर्तन ला सकता है और आत्मविश्वास, समृद्धि और सुख की प्राप्ति कर सकता है । यह साधना निष्ठा और आत्मसमर्पण के साथ की जानी चाहिए और व्यक्ति को नकारात्मक शक्तियों से मुक्ति प्राप्त करने में मदद कर सकती है ।

कार्यक्षेत्र का बंधन,दुकान/फैक्ट्री/कार्यस्थल की बाधाओं के लक्षण :-

किसी दुकान या फैक्ट्री के मालिक का दुकान या फैक्ट्री में मन नहीं लगना । ग्राहकों की संख्या में कमी आना । आए हुए ग्राहकों से मालिक का अनावश्यक तर्क-वितर्क-कुतर्क और कलह करना । श्रमिकों व मशीनरी से संबंधित परेशानियां । मालिक को दुकान में अनावश्यक शारीरिक व मानसिक भारीपन रहना । दुकान या फैक्ट्री जाने की इच्छा न करना । तालेबंदी की नौबत आना । दुकान ही मालिक को खाने लगे और अंत में दुकान बेचने पर भी नहीं बिके ।

कार्यालय बंधन के लक्षण :-

कार्यालय बराबर नहीं जाना । साथियों से अनावश्यक तकरार । कार्यालय में मन नहीं लगना । कार्यालय और घर के रास्ते में शरीर में भारीपन व दर्द की शिकायत होना। कार्यालय में बिना गलती के भी अपमानित होना ।

घर-परिवार में बाधा के लक्षण:-

परिवार में अशांति और कलह। बनते काम का ऐन वक्त पर बिगड़ना । आर्थिक परेशानियां । योग्य और होनहार बच्चों के रिश्तों में अनावश्यक अड़चन । विषय विशेष पर परिवार के सदस्यों का एकमत न होकर अन्य मुद्दों पर कुतर्क करके आपस में कलह कर विषय से भटक जाना । परिवार का कोई न कोई सदस्य शारीरिक दर्द, अवसाद, चिड़चिड़ेपन एवं निराशा का शिकार रहता हो । घर के मुख्य द्वार पर अनावश्यक गंदगी रहना । इष्ट की अगरबत्तियां बीच में ही बुझ जाना । भरपूर घी, तेल, बत्ती रहने के बाद भी इष्ट का दीपक बुझना या खंडित होना । पूजा या खाने के समय घर में कलह की स्थिति बनना ।

व्यक्ति विशेष का बंधन:-

हर कार्य में विफलता। हर कदम पर अपमान । दिल और दिमाग का काम नहीं करना । घर में रहे तो बाहर की और बाहर रहे तो घर की सोचना । शरीर में दर्द होना और दर्द खत्म होने के बाद गला सूखना ।सर का भारी रहना । घर बाहर हर स्थान पर उद्विग्नता । स्त्रियों की संतान न होना, अपमान होना । संतान का गर्भ में ही क्षय अथवा गर्भ ही न ठहरना । आय होने पर भी पता न चलना की धन गया कहाँ । अनावश्यक शारीरिक कष्ट । मन चिडचिडा होना । निर्णयों का गलत होना । हानि और पराजय ।

बंधन मुक्ती साधना विधान:-

किसी भी हनुमान मंदिर जाकर,तेल का दीपक जलाये,धूप जलाये और उनके सामने एक नारियल रखे.अब कपुर का टीकिया उनके सामने अग्नी से प्रज्वलित करे और मंत्र जाप के समय कपुर बुझना नही चाहिये मतलब कपुर जलता रहेना चाहिये।मंत्र का 108 बार जाप 7 दिनो तक हनुमान मंदिर मे करना जरुरी है,यह विधान करने से मंत्र सिद्ध होगा ।

बंधन मुक्ती साधना मंत्र:-

ll रामदुत हनुमान,शंकराचा अवतार भुत कातर,प्रेत कातर,झोटिन्ग कातर,स्मशान ची शक्ती कातर कब्रस्तान ची शक्ती कातर,आसरा कातर,सटवी कातर,दैत कातर,जिन-जिन्नात कातर,बाई कातर-मानुस कातर,सारे बंधन कातर,नाही कातरशील,माझी आण-माझ्या गुरूची आण,श्रीराम प्रभु ची आण,छु वाचापूरी ll
यह दुर्लभ गोपनिय मंत्र है।3 अगरबत्ती लेकर जिन्हे जलाना भी है और 7 मंत्र बोलकर पीडीत को अगरबत्ती से झाडा लगाने से सारे बंधन कट जायेगे ।
 

समस्या के समाधान के लिए संपर्क करे: मो. 9438741641 {Call / Whatsapp}

जय माँ कामाख्या

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *