सरल तंत्र जागरण साधना :
सरल तंत्र जागरण साधना
March 22, 2024
सुलेमानी पीर बुधु शाह प्रत्यक्ष साधना :
सुलेमानी पीर बुधु शाह प्रत्यक्ष साधना :
March 22, 2024
सरस्वती मंत्र साधना :
विधा बुद्धि प्राप्त करने एवं शिक्षा क्षेत्र में प्रगति हेतु कामना अहर्निश हम भगवती सरस्वती से करते है ! आज शिक्षा एवं प्रतियोगिता क्षेत्र में प्रत्येक छात्र मर-मिटने को तैयार मालूम होता है ! ऐसी स्थिति में दैवीय सहायता लेनी आवश्यक हो जाती है ! इस हेतु विधार्थी जगत के लिए एक सरस्वती मंत्र साधना प्रयोग एवं अनुष्ठान यहां दिया जा रहा है !
मंत्र –!! ” ॐ ह्रीं ऐं ह्रीं ॐ वाग्देव्यै नमः !!”
विनियोगः –
ॐ अस्य श्री वागवादिनी-शारदा मंत्रस्य मार्कण्डेयाश्वलायनौ ऋषि स्रग्धरा-अनुष्ट्भौ छंदसौ, श्री सरस्वती देवता, श्री सरस्वतीप्रसाद-सिद्धयर्थे जपे विनियोग: !
ध्यानम् –
शुक्लां ब्रह्मविचारसारपरमाम् आद्यां जगद्व्यापिनीम् !
वीणा पुस्तकधारिणीमभयदां जाड्यान्धकारापहाम् !
हस्ते स्फटिकमालिकां विदधतीं पद्मासने संस्थिताम् !
वन्दे ताम् परमेश्वरीं भगवतीं बुद्धि प्रदाम् शारदाम् !!
सरस्वती मंत्र साधना विधि –
१- इस मंत्र को गुरु मुख से प्राप्त करे अथवा गुरु के हाथ से प्राप्त करें !
२- किसी शुभ मुहूर्त में, सोमवार को अनुष्ठान प्रारम्भ करें ! गुरु पूजन कर, गणेश जी का पूजन तथा सरस्वती पूजन करे और भोग के लिए मिश्री और छोटी इलयाची किसी पात्र में सामने रखें !
३- शुद्ध घी का दीपक लगाएं !
४- इस साधना को सफ़ेद वस्त्रधारण कर पूर्व दिशा की और मुख कर करना है !
५- यह साधना 40 दिन की है !
६- मंत्र जप सफ़ेद हकीक या स्फटिक की माला से करे ! ग्यारह माला प्रतिदिन जपनी है !
७- सरस्वती मंत्र साधना के अंतिम दिन किसी पात्र में अग्नि जला कर खीर और घी से 1008 आहुति दे ! इस प्रकार सरस्वती मंत्र साधना सिद्ध हो जाती है और व्यक्ति को चमत्कारी लाभ मिलता है !!! श्री महर्षि मार्कण्डेय प्रणीत सरस्वती साधना !!

सम्पर्क करे: मो. 9937207157 / 9438741641  {Call / Whatsapp}

जय माँ कामाख्या

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *