2024 बसंत पंचमी पर राशि अनुसार करें मंत्रों का जाप :
2024 बसंत पंचमी तिथि पर मंत्र जाप कैसे करें ?
October 13, 2023
अनुभूत दुर्भाग्य नाशक प्रयोग :
अनुभूत दुर्भाग्य नाशक प्रयोग क्या है?
October 16, 2023
स्वप्न

स्वप्न में कौनसी चीजें दिखाने पर किसे नहीं बताना चाहिए :-

स्वप्न आजकल किसको दिखने को नहीं मिलता दोस्तों । आप सब जानते हैं कि रात को सोने के पश्चात , जो स्वप्न आते हैं वह एक साधारण बात है। हर मनुष्य को कभी ना कभी स्वप्न जरूर आते हैं । शास्त्रों में यह कहा गया है कि रात को सपने आते हैं उन सपनों को हम सुबह तक याद रखते हैं वह सपने हमारे जीवन के लिए बहुत ही फायदेमंद होते हैं या यू कहे कि उन सपनों को देखने से हमें कुछ न कुछ लाभ अवश्य होता है, लेकिन इस बात का ध्यान रहे कि रात को देखे गए स्वप्न का दूसरों के समक्ष उल्लेख नहीं करना चाहिए और आपको जीवन में कभी भी रात को सपने में अगर यह तीन चीज दिखाई दे, तो इनको कभी भी भूलकर दूसरों को नहीं बतानी चाहिए, तो आइए जानते हैं वो कौन सी चीज है, जो सपने में देखने के पश्चात दूसरों को नहीं बतानी चाहिए ।

स्वप्न में सांप दिखाई देना –

दोस्तों कुछ सपने ऐसे भी होते हैं, जिनको देखने के पश्चात मनुष्य भयभीत हो जाता है, लेकिन कुछ सपने ऐसे होते हैं, जिनको देखने पर हमें लाभ प्राप्त होता है । ऐसे में अगर रात को सपने में आपको सांप दिखाई देता है, तो यह समझ लेना कि आपके व्यापार में बढ़ोतरी होने वाली है ।

स्वप्न में प्रकृति दिखाई देना  –

बहुत सारे ऐसे सपने होते हैं, जो प्रकृति से संबंधित होते हैं जैसे- कोई स्थान, पेड़ पौधे या किसी की तस्वीर दिखाई देना ऐसे सपने हमारे घर में खुशियां आने के संकेत देते हैं, लेकिन यह कभी भी दूसरों को नहीं बतानी चाहिए।

सपने में मृत्यु दिखाई देना –

जब मनुष्य सपने में मृत्यु देखता है, तो मनुष्य घबरा सा जाता है और फिर किसी ना किसी के समक्ष उसका उल्लेख जरूर करता है । ऐसा करने से उस मनुष्य के जीवन में परेशानियां आने की ओर इशारा करते हैं । कभी भी भूलकर दूसरों को इन सपनों के बारे में पता नहीं चलने देना चाहिए ।
To know more about Tantra & Astrological services, please feel free to Contact Us :
ज्योतिषाचार्य प्रदीप कुमार मो. 9438741641  {Call / Whatsapp}
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *