How to Avoid Marriage Delay ?
यदि किसी कन्या के बिबाह में देरी हो रही हो ,क्यों न कन्या रूपबती होने के साथ – साथ सभ्य और अच्छे परिबार की हो तो भी बिबाह में देरी हो रही हो । उसे योग्य बर की प्राप्ति नहीं हो रही हो तो इसके लिए किसी ज्योतिषी से कुण्डली की जाँच करबा लें । यदि किसी के पास जन्म कुण्डली नहीं हो तो भी ऐसा कर लेने से लाभ हो सकता है । हमारा खुद का अनुभब किया गया प्रयोग है , हो सकता है प्रभु आपके मन की आशा पूरी कर दें । मैंने कुच्छ तंत्र पर खोज की है ।जो सरल दिखने पर भी प्रभाबशाली सिद्ध हुए हैं । कर्मकाण्ड कहता है कि शीघ्र बर प्राप्ति के लिए अनुष्ठान की जरुरत है । ज्योतिष कहता है लड़की मंगली है । न जाने क्या – क्या धारणा प्रबल दिखाई देती है जो की गले नहीं उतरती हैं ।
यदि अबिबाहित कन्या हल्दी की सात गाँठ पीले कपडे में लपेटकर धारण कर लेती है और फिर इस मंत्र का जाप कर ले तो नि: सन्देह समस्या हल हो सकती है ।
Marriage Delay Mantra :
मंत्र : तब जनक पाई बशिष्ठ आयसु ब्याह लाज संबारि कै ।
मांणडबी, श्रुतकीर्ति, उर्मिला कुँआरी लई हँकारि कै ।।
इसके लिए हमने एक और शोध किया है । बह है बनस्पति में आंबाला के बांदा को यदि कुँआरी कन्या नियमित अपने सिरहाने लगाकर सोए तो भी लाभ होगा । यदि नागदमनी के पत्ते पर उपरोक्त मंत्र (Marriage Delay Mantra) को पीले रंग से लिखकर कन्या धारण करती है तो भी लाभ होगा ।
Read More : Fortunate Man Feet Analysis
Visit : The Best Astrological Service Center in India
For any type of astrological consultation, please contact Acharya Pradip Kumar at +91 9438741641 (Call/WhatsApp).