Chhagan Bhujbal’s 2024 Horoscope :
Chhagan Bhujbal 2024 राशिफल में आज हम बात करेंगे , एक एसा भारतीय राजनीतीज्ञ है, जिन्होंने मुख्य रूप से उनका सम्पूर्ण जीबन महाराष्ट्र राज्य की राजनीतिको समर्पण कर दिए है और बे भारतीय नेशनल कांग्रेस (Indian National Congress) पार्टी के भी एक सदस्य भी हैं ।
Chhagan Bhujbal’s जीबन परिचय
Chhagan Bhujbal का जन्म 15 अक्टूबर 1947 को महाराष्ट्र के नादेंड जिला में हुआ था और उन्होंने अपनी राजनीतिक कैरियर की शुरुआत महाराष्ट्र के ग्रामीण क्षेत्रों से शुरुआत की थे । बे बहत साल तक महाराष्ट्र राज्य की राजनीति में भाग लिया और उनका योगदान भी अबिस्मरणीय। कई साल तक वो महाराष्ट्र सदन के सदस्य भी रहे और बिभिन्न मंत्रालयों में मंत्री के रूप में कार्य किया जिनमे बित्त मंत्रालय भी था ।
Chhagan Bhujbal का राजनीतिक कैरियर की बात किये जाए तो वो अपनी राजनितिक जीबन काल में बहत संघर्ष को सामना करके आगे बढे है , इनका संघर्षपूर्ण जीबनशैली ,दृद्ध निष्ठा, कर्त्यव परायणता और देश भक्ति आज उनको महाराष्ट्र के राजनीतिक स्किन में एक महत्वपूर्ण रूप से याद कर रहा है ,और उनके योगदान को भी सलामी दी जाती है ।
Chhagan Bhujbal’s Poltical Prediction :
2024 राशिफल की बात किया जाए तो , साल 2024 में कुण्डली में शुक्र बीपरित राजयोग के प्रभाब में है । बर्तमान में शुक्र की महादशा में इनका भारतीय राजनीति में कमबैक हुआ है । शुक्र की महादशा निरंतर इनके प्रभाब पराक्रम ब प्रभुत्व में बढ़ोतरी करायेगी ।
राजनीति में इन की द्दितीय पारी भी जोरदार रहेगी । 2024 में इनका प्रभाब प्रभुत्व ब पराक्रम महाराष्ट्र के साथ साथ देश में बढेगा ।
Connect with us on our Facebook Page : कामाख्या तंत्र ज्योतिष
आचार्य प्रदीप कुमार (मो) : +91-9438741641 (Call/ Whatsapp)