जानिए, तिल और धन समृद्धि का क्या संबंध है?

Jaaniye Til Aur Dhan Samriddhi Ka Kya Sambandh Hai ?
Dhan Samriddhi : समुद्रशास्त्र में व्यक्ति के शरीर के बारे में बहुत कुछ बताया गया है । शरीर के अंगों पर निशान, हथेली की रेखा, हंसना-मुस्कुराना आदि के बारे में विस्तार से बताया गया है । इसी पर तिल का भी उल्लेख किया गया है । समुद्रशास्त्र में शरीर के उन 5 स्थानों के बारे में बताया गया जहां तिल होना काफी शुभ होता है ।
समुद्रशास्त्र में पेट पर मौजूद तिल को शुभ नहीं माना जाता है । यह व्यक्ति के दुर्भाग्य का सूचक माना जाता है । ऐसे व्यक्ति भोजन के शौकीन होते हैं, लेकिन तिल अगर नाभि के आस-पास हो तब व्यक्ति को धन समृद्धि (dhan samriddhi) की प्राप्ति होती है ।
पीठ पर मौजूद तिल व्यक्ति के रोमांटिक होने के साथ ही धनवान होने का सूचक होता है । ऐसा व्यक्ति खूब कमाता है और खूब खर्चा करता है ।
पैर के अंगूठे पर तिल होने का मतलब है कि आप समाज में प्रतिष्ठित और संपन्न व्यक्ति होंगे ।
भौंह के मध्य में खाली स्थान के बीच में तिल का होना बहुत ही शुभ माना गया है । यह दांपत्य जीवन के अलावा धन धान्य के लिए भी बढिया माना गया है ।

हर समस्या का स्थायी और 100% समाधान के लिए संपर्क करे (मो.) 9438741641 {Call / Whatsapp}

जय माँ कामाख्या

Leave a Comment