Shankh Bajana Ashubh Kyun Hai ?
Shankh को सनातन संस्कृति में मांगलिक कार्यों में बजाना बहुत शुभ माना गया है । लेकिन कई ऐसे अवसर भी हैं जब शख (पावनध्वनि) नहीं बजाना चाहिए ।
धर्मशास्त्रों के अनुसार रात में संध्या आरती के बाद शख (पावनध्वनि) नहीं बजाना चाहिए । इससे देवी लक्ष्मी नाराज हो जाती है जो आर्थिक नुकसान के रूप में सामने आता है ।
वैदिक चिकित्सा की दृष्टि से कहा गया है कि महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान शख (पावनध्वनि) नहीं बजाना चाहिए । इससे गर्भ पर अत्यधिक दबाव पड़ता है । ऐसे में गर्भपात होने की आशंका बढ़ जाती है ।
अस्वस्थता की अवस्था में भी शख (पावनध्वनि) नहीं बजाना चाहिए, विशेषकर जब लूज मोशन, डिसेंट्री, नजला आदि से पीड़ित हों ।
जिनके आंख के कोटर (eye-cavity) कमजोर हों उन्हें भी शख (पावनध्वनि) बजाने से परहेज करना चाहिए ।
हर समस्या का स्थायी और 100% समाधान के लिए संपर्क करे (मो.) 9438741641 {Call / Whatsapp}
जय माँ कामाख्या