ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सांपो से जुड़े कुछ शकुन और अपशकुन

Sanpo Se jude Shakun Aur Apshakun :
Sanpo (सांपो) एक ऐसा जीव है जिसे अपने सामने देखते ही लोगों के पसीने छूट जाते हैं । सांप का भय इतना अधिक रहता है कि काफी लोग सांप के नाम से ही घबराते हैं । शास्त्रों के अनुसार सांप को पूजनीय भी बताया गया है । महादेव नाग को आभूषण की तरह अपने गले में धारण करते हैं । सांपों (sanpo) से जुड़े कई शकुन और अपशकुन हमारे समाज में प्रचलित हैं ।
 
ज्योतिष के अनुसार सांपों (sanpo) के दिखाई देने से जुड़े कुछ शकुन और अपशकुन बताए गए हैं, इन संकेतों का ध्यान रखने पर भविष्य में होने वाली घटनाओं की जानकारी प्राप्त की जा सकती है । जो लोग ज्योतिष में विश्वास रखते हैं, उनके लिए शकुन और अपशकुन की मान्यताएं काफी महत्व रखती हैं । काफी लोग इन बातों को अंधविश्वास मानते हैं ।
 
1- यदि किसी व्यक्ति को सांप (sanpo) पेड़ पर चढ़ता दिखाई देता है तो उसे समझ लेना चाहिए कि आने वाले समय में कुछ अच्छा होने वाला है । सामान्यत: ये एक शुभ शकुन है और धन मिलने की संभावनाओं को दर्शाता है ।
 
2 – यदि किसी अमीर व्यक्ति को सांप पेड़ से उतरते हुए दिखाई देता है तो यह अपशकुन माना जाता है। ऐसा होने पर धन हानि की संभावनाएं बढ़ जाती हैं। अत: पैसों के मामलों में सावधानी रखना चाहिए।
 
3 – यदि कोई गरीब व्यक्ति सांप को पेड़ से उतरते देखता है तो उसके लिए यह शुभ शकुन है । धनहीन व्यक्ति के लिए यह शकुन पैसा प्राप्त होने की ओर इशारा करता है ।
 
4 -किसी आवश्यक कार्य पर जाते समय कोई सांप आपके सीधे हाथ की ओर से रास्ता काट दे तो यह शुभ शकुन माना जाता है । ऐसा होने पर कार्य में सफलता मिलने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं ।
 
5 – यदि बाएं हाथ की ओर से कोई सांप आपका रास्ता काट दे तो आपको सावधान होकर कार्य करना चाहिए । ऐसा होने पर कार्यों में असफलता के योग बनते हैं ।
 
6 – यदि कोई व्यक्ति सफेद सांप देखता है तो यह एक शुभ शकुन माना जाता है । ऐसा होने पर व्यक्ति को कार्यों में सफलता मिलती है ।
 
7 – किसी मंदिर में सांप दिखना भी शुभ माना जाता है । ऐसा होने पर व्यक्ति की मनोकामनाएं शीघ्र पूर्ण होती हैं ।
 
8 – यदि शिवलिंग पर सांप लिपटा हुआ दिखाई दे तो यह भी बहुत शुभ शकुन होता है । ऐसा होने पर व्यक्ति को भगवान शिव की कृपा प्राप्त होती है ।
 
9 – मरा हुआ सांप (sanpo) देखना अशुभ माना जाता है । अत: यदि कहीं मरा हुआ सांप दिखाई दे तो भगवान शिव से क्षमा याचना करनी चाहिए और शिवलिंग पर जल, कच्चा दूध चढ़ाएं ।
 
10 – यदि किसी व्यक्ति को नाग-नागिन प्रणय करते दिखे तो इसे अशुभ माना जाता है । ऐसे में व्यक्ति को नाग-नागिन के सामने रुकना नहीं चाहिए । यदि उनके प्रेम में विघ्न पड़ता है तो यह व्यक्ति के लिए खतरनाक हो सकता है । अत: ऐसे स्थान से तुरंत चले जाना चाहिए । नाग-नागिन से किसी प्रकार की छेड़छाड़ नहीं करनी चाहिए ।

हर समस्या का स्थायी और 100% समाधान के लिए संपर्क करे :मो. 9438741641 {Call / Whatsapp}

जय माँ कामाख्या

Leave a Comment