Shakun Shastra : घर में हर छोटी वस्तु का अपना महत्व होता है । कभी-कभी बेकार समझी जाने वाली वस्तु भी घर में अपनी उपयोगिता सिद्ध कर देती है । गृहस्थी में रोजाना काम में आने वाली चीजों से भी शकुन-अपशकुन जुड़े होते हैं, जो जीवन में कई महत्वपूर्ण मोड़ लाते हैं । शकुन शुभ फल देते हैं, वहीं अपशकुन इंसान को आने वाले संकटों से सावधान करते हैं । हम आपको घर से जुड़ी वस्तुओं के शकुनों के बारे में बता रहे हैं ।
1-Shakun Shastra me Doodh
सुबह-सुबह दूध को देखना शुभ कहा जाता है । दूध का उबलकर गिरना शुभ माना जाता है । इससे घर में सुख-शांति, संपत्ति, मान व वैभव की उन्नति होती है । दूध का बिखर जाना अपशकुन मानते हैं, जो किसी दुर्घटना का संकेत है । दूध को जान-बूझकर छलकाना अपशकुन माना जाता है , जो घर में कलह का कारण है ।
2-Shakun Shatra me Darpan
हर घर में दर्पण का बहुत महत्व है । दर्पण से जुड़े कई शकुन-अपशकुन मनुष्य जीवन को कहीं न कहीं प्रभावित अवश्य करते हैं । दर्पण का हाथ से छूटकर टूट जाना अशुभ माना जाता है । एक वर्ष तक के बच्चे को दर्पण दिखाना अशुभ होता है । यदि कोई नव विवाहिता अपनी शादी का जोड़ा पहन कर श्रृंगार सहित खुद को टूटे दर्पण में देखती है तो भी अपशकुन होता है । तात्पर्य यह है कि दर्पण का टूटना हर दृष्टिकोण से अशुभ ही होता है । इसके लिए यदि दर्पण टूट जाए तो इसके टूटे हुए टुकड़ों को इकटठा करके बहते जल में डाल देने से संकट टल जाते हैं ।
3-Shakun Shastra me Paise
आज के इस युग में पैसे को भगवान माना जाता है । जेब को खाली रखना अपशकुन मानते हैं । कहा जाता है कि पैसे को अपने कपड़ों की हर जेब में रखना चाहिए । कभी भी पर्स खाली नहीं रखना चाहिए ।
4-Shakun Shastra me Chaku
चाकू एक ऐसी वस्तु है, जिसके बिना किसी भी घर में काम नहीं चल सकता । इसकी जरूरत हर छोटे-छोटे कार्य में पड़ती है । इससे जुड़े भी अनेक शकुन-अपशकुन होते हैं । डाइनिंग टेबल पर छुरी-कांटे का क्रास करके रखना अशुभ मानते हैं, इसके कारण घर के सदस्यों में झगड़ा हो जाता है । मेज से चाकू का नीचे गिरना भी अशुभ होता है । नवजात शिशु के तकिए के नीचे चाकू रखना शुभ होता है तथा छोटे बच्चे के गले में छोटा सा चाकू डालना भी अच्छा होता है । इससे बच्चों की बुरी आत्माओं से रक्षा होती है व नींद में बच्चे रोते भी नहीं हैं । यदि कोई व्यक्ति आपको चाकू भेंट करे तो इसके बुरे प्रभाव से बचने के लिए एक सिक्का अवश्य दें ।
5-Shakun Shastra me Jhaadu
घर के एक कोने में पड़े हुए झाडू को घर की लक्ष्मी मानते हैं, क्योंकि यह दरिद्रता को घर से बाहर निकालता है । इससे भी कई शकुन व अपशकुन जुड़े हैं । दीपावली के त्यौहार पर नया झाडू घर में लाना लक्ष्मी जी के आगमन का शुभ शकुन है । नए घर में गृह प्रवेश से पूर्व नए झाडू का घर में लाना शुभ होता है । झाडू के ऊपर पांव रखना गलत समझा जाता है । यह माना जाता है कि व्यक्ति घर आई लक्ष्मी को ठुकरा रहा है । कोई छोटा बच्चा अचानक घर में झाडू लगाने लगे तो समझ लीजिए कि घर में कोई अवांछित मेहमान के आने का संकेत है । सूर्यास्त के बाद घर में झाडू लगाना अपशकुन होता है, क्योंकि यह व्यक्ति के दुर्भाग्य को निमंत्रण देता है ।
6-Shakun Shastra me Balti
सुबह के समय यदि पानी या दूध से भरी बाल्टी दिखाई दे तो शुभ होता है । इससे मन में सोचे कार्य पूरे होते हैं । खाली बाल्टी देखना अपशकुन समझा जाता है, जो बने-बनाए कार्यों को बिगाड़ देता है । रात को खाली बाल्टी को प्रायः उल्टा करके रखना चाहिए एवं घर में एक बाल्टी को अवश्य भरकर रखें, ताकि सुबह उठकर घर के सदस्य उसे देख सकें ।
7-Shakun Shastra me Lohe
घर में लोहे का होना शुभ कहा जाता है । लोहे में एक शक्ति होती है, जो बुरी आत्माओं को घर से भगा देती है । पुराने व जंग लगे लोहे को घर में रखना अशुभ है । घर में लोहे का सामान साफ करके रखें ।
8-Shakun Shastra me HairPin
हेयरपिन एक बहुत ही मामूली सी चीज है, परंतु इसका प्रभाव बड़ा आश्चर्यजनक होता है । यदि किसी व्यक्ति को राह में कोई हेयरपिन पड़ा मिल जाये तो समझो कि उसे कोई नया मित्र मिलने वाला है । वहीं यदि हेयर पिन खो जाये तो व्यक्ति के नए दुश्मन पैदा होने वाले हैं । हेयरपिन को घर में कहीं लटका दिया जाए तो यह अच्छे भाग्य का प्रतीक है ।
9-Shakun Shastra me Kale Bastra
काले वस्त्र बहुत अशुभ माने जाते हैं । किसी व्यक्ति के घर से बाहर जाते समय यदि कोई आदमी काले वस्त्र पहने हुए दिखाई दे तो अपशकुन माना जाता है, जिसके बुरे प्रभाव से जाने वाले व्यक्ति की दुर्घटना हो सकती है । अतः ऐसे व्यक्ति को अपना जाना कुछ मिनट के लिए स्थगित कर देना चाहिए ।
10-Shakun Shastra Me Rui
रूई का कोई टुकड़ा किसी व्यक्ति के कपड़ों पर चिपका मिले तो यह शुभ शकुन है । यह किसी शुभ समाचार आने का संकेत है या किसी प्रिय व्यक्ति के आने का संकेत है । कहा जाता है कि रूई का यह टुकड़ा व्यक्ति को किसी एक अक्षर के रूप में नजर आता है व यह अक्षर उस व्यक्ति के नाम का प्रथम अक्षर होता है, जहां से उस व्यक्ति के लिए शुभ संदेश या पत्र आ रहा है ।
11-Shakun Shastra Me Chabiyon
चाबियों का गुच्छा गृहिणी की संपूर्णता का प्रतीक है। यदि गृहिणी के पास चाबियों का कोई ऐसा गुच्छा है, जिस पर बार-बार साफ करने के बाद भी जंग चढ़ जाए तो यह एक अच्छा शकुन है । इसके फलस्वरूप घर का कोई रिश्तेदार अपनी जायदाद में से आपको कुछ देना चाहता है या आपके नाम से कुछ धन छोड़कर जाना चाहता है । चाबियों को बच्चे के तकिए के नीचे रखना भी अच्छा होता है, इससे बुरे स्वप्नों एवंबुंरी आत्माओं से बच्चे का बचाव होता है ।
12-Shakun Shastra me Button
कभी-कभी कमीज़, कोट या अन्य कोई कपड़े का बटन गलत लग जाए तो अपशकुन होता है, जिसके अनुसार सीधे काम भी उल्टे पड़ जाएंगे । इसके दुष्प्रभाव से बचने के लिए कपड़े को उतारकर सही बटन लगाने के बाद पहनें । यदि रास्ते चलते आपको कोई बटन पड़ा मिल जाए तो यह आपको किसी नए मित्र से मिलवाएगा ।
हर समस्या का स्थायी और 100% समाधान के लिए संपर्क करे (मो.) 9438741641 {Call / Whatsapp}
जय माँ कामाख्या