नरसिंह श्मशान सिद्धि साधना

Narsinha Smashan Siddhi Sadhana :

।।श्मशान सिद्धि साबर मंत्र ।।
“ॐ नमो आदेश गुरु को। ॐ आदेश गुरुजी मां मेलडी माता
मेलडी। खडी मसाणे। रुप घरो मसाणी को चंडी बौकरा पर
फट फट फटकार मारी। किया भूत प्रेत चलीया। आगे नारसिंगा
बीर चलीयो साथ। माई क्रोध में बडी भंयकरी लागे। आगे आगे
भूत प्रेत भागे। बाट बाट घाट घाट धूणे धूणे। कापें कम्पन धरती
माता यही माई मसाणी जागे जाग जाग माई मेरी हकारी ना आबे
तो जोगी योगी की आण बारा अघोरी की दुहाई। ला मां झां
मेलिया मसाण की मेलडी कारु कारजूं खाये। करे साधना सिद्धन
कामा। महुआ का मद पीके आई तू माता कामरू की माई। मेलडी
कहायी गुरु की शक्ति हमारी भक्ति फुरो मंत्र ईश्वरो बाचा।।”
इस श्मशान सिद्धि साधना (Smashan Siddhi Sadhana) बिधि यहाँ पर देना उचित नहीं हैं । मैंने गुप्त मंत्र को लोगों के सामने इस लिये प्रकट किया है, कि जो प्राचीन काल की गुप्त मंत्र बिद्या आज लुप्त हो रहीं है । असली मंत्र कहीं देखने को भी नहीं मिलते । केबल कथा कहाँइयों के अन्दर उदाहरणों तक ही सीमित हैं । लेकिन ऐसा भी नहीं है । यह श्मशान सिद्धि साधना (Smashan Siddhi Sadhana) बिद्या बिल्कुल समाप्त ब लुप्त हो गई है । अगर हम प्रयास करे कठिन मेहनत करे तो 100 में से 25 प्रतिशत गुप्त ज्ञान एबं भारतीय प्राचीनसभ्यता और बिद्या उजागर हो सकती है । ये तंत्र बिद्या गाबों, ढाणियों, कस्बों ब पहाडियों में बसे छोटे मोटे गाबों मे आज भी स्वयं सिद्ध तंत्र मंत्र तथा सिद्धियाँ प्राप्त हो सकती है और हम भारतीय सनातन संस्कृति की एक शाखातंत्रमार्ग का पुन: निर्माण कर सकते हैं । यह कोई गलत कार्यो के लिये ही उपयोग में ही नहीं आती बल्कि समस्त जीबों का कल्याण भी कर सकती है , इस तंत्र बिद्या को केबल हमें उसे करने ब समझने की आबश्यकता है । यह बिद्या सभी का कल्याण करती है ।

हर समस्या का स्थायी और 100% समाधान के लिए संपर्क करे (मो.) 9438741641 {Call / Whatsapp}

जय माँ कामाख्या

Leave a Comment