Til (तिल ) का आपके अंगों पर मौजूद होने का मतलब बताते हुए कई शुभ तील का उल्लेख किया गया है । जिनमें यह 10 स्थान ऐसे हैं जहां तील होने का साफ मतलब है कि आपको धन की कमी कभी नहीं रहेगी । देखिए आपके अंगों पर तील है क्या?
1. नाभि पर तिल (Til) –
समुद्रशास्त्र में पेट पर मौजूद तील को शुभ नहीं माना जाता है । यह व्यक्ति के दुर्भाग्य का सूचक माना जाता है । ऐसे व्यक्ति भोजन का शौकीन होता है । लेकिन तील अगर नाभि के आस-पास हो तब व्यक्ति को धन समृद्धि की प्राप्ति होती है ।
2. पीठ पर तिल –
पीठ पर मौजूद तील व्यक्ति के रोमांटिक होने के साथ ही धनवान होने का सूचक होता है । ऐसा व्यक्ति खूब कमाता है और खूब खर्चा करता है ।
3. पैर के अंगूठे पर तिल
पैर के अंगूठे पर तील होने का मतलब है कि आप समाज में प्रतिष्ठित और संपन्न व्यक्ति होंगे ।
4. तर्जनी अंगुली पर तिल-
जिस व्यक्ति की तर्जनी उंगली पर तील होता है वह धनवान तो होता है लेकिन शत्रुओं से परेशान रहता है ।
5. नाभि के नीचे तिल
जिस व्यक्ति के नाभि के थोड़ा नीचे तील होता है उसे धन की कमी कभी नहीं रहती है ।
6. भौंह के मध्य में तिल
भौंह के मध्य में खाली स्थान के बीच में तील का होना बहुत ही शुभ माना गया है । यह दांपत्य जीवन के अलावा धन धान्य के लिए भी बढिया माना गया है ।
7. नाक के दायीं ओर तील
जिनके नाक के दायीं ओर तील होता है उन्हें कम मेहनत में ही धन का लाभ मिलता रहता है । यह भाग्यशाली होते हैं ।
8. ठोड़ी पर तील
जिस व्यक्ति के ठोड़ी पर तील होता है उन्हें कभी धन का अभाव नहीं रहता क्योंकि इनकी आय का साधन हमेशा बना रहता है ।
9. अनामिका उंगली के मध्य में तील
अनामिका उंगली के मध्य में तील (til) व्यक्ति को धनवान और यशस्वी बनाता है ।
10. सबसे छोटी उंगली पर तील
सबसे छोटी उंगली यानी कनिष्ठका पर तील (til) होने पर व्यक्ति संपत्तिशाली तो होता है लेकिन जीवन पर परेशानी और अशांति बनी रहती है ।
हर समस्या का स्थायी और 100% समाधान के लिए संपर्क करे (मो.) 9438741641 {Call / Whatsapp}
जय माँ कामाख्या